दिल्ली में 6 अवैध बांग्लादेशियों को पुलिस ने दबोचा, ट्रांसजेंडर बनकर मांगता था भीख
टेन न्यूज़ नेटवर्क
नई दिल्ली (29 मार्च 2025): उत्तर-पश्चिम जिले की पुलिस ने जहांगीरपुरी इलाके से छह अवैध बांग्लादेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया है। ये सभी खुद को ट्रांसजेंडर बताकर भीख मांगने और अन्य गतिविधियों में लिप्त थे। पुलिस ने उनके पास से छह मोबाइल फोन जब्त किए हैं, जिनमें प्रतिबंधित आईएमओ ऐप इंस्टॉल था, जिससे वे बांग्लादेश में अपने परिवारों से संपर्क कर रहे थे।
पुलिस के अनुसार, विदेशी प्रकोष्ठ द्वारा चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत यह कार्रवाई की गई। गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने 10 दिनों तक इन संदिग्धों की निगरानी की और 27 मार्च 2025 को जहांगीरपुरी मेट्रो स्टेशन के पास से इन्हें गिरफ्तार किया गया। पुलिस की जांच में पता चला कि ये सभी अवैध रूप से भारत में प्रवेश कर यहां रह रहे थे।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक गिरफ्तार आरोपियों की पहचान मोहम्मद जकरिया मोइना खान (24), सुहाना खान (21), आखी सरकार (22), मोहम्मद बायोजेद खान (24), मोहम्मद राणा (26) और जॉनी हुसैन (20) के रूप में हुई है। ये सभी बांग्लादेश के अलग-अलग जिलों के रहने वाले हैं। इन लोगों ने एजेंटों की मदद से भारत में प्रवेश किया और पहचान छिपाने के लिए ट्रांसजेंडर का वेश धारण किया। जांच में सामने आया कि इनमें से कुछ ने अपनी पहचान को छिपाने के लिए हार्मोनल इंजेक्शन लिए और मामूली सर्जरी भी करवाई थी। वे दिल्ली में भीख मांगने और अन्य संदिग्ध गतिविधियों में शामिल थे। पुलिस अब यह भी जांच कर रही है कि इनके तार किसी संगठित गिरोह से तो नहीं जुड़े हैं।
पुलिस ने जब्त मोबाइल फोन की भी जांच शुरू कर दी है। आईएमओ ऐप का इस्तेमाल करने के पीछे की मंशा को लेकर भी जांच की जा रही है। इस ऐप के जरिए वे अपने देश के संपर्क में बने हुए थे, जिससे उनके नेटवर्क की जानकारी मिलने की संभावना है। फिलहाल, गिरफ्तार सभी बांग्लादेशी नागरिकों को आगे की कानूनी प्रक्रिया के लिए एफआरआरओ को सौंप दिया गया है। वहां से इन्हें डिपोर्ट करने की कार्रवाई की जाएगी। दिल्ली पुलिस इस मामले की तह तक जाने के लिए जांच में जुटी हुई है।।
प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : हिंदी न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।
Discover more from टेन न्यूज हिंदी
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
टिप्पणियाँ बंद हैं।