नई दिल्ली (27 मार्च 2025): केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) की टीम ने 26 मार्च की रात दिल्ली के सागरपुर थाने में छापा मारकर दो पुलिसकर्मियों को रिश्वत लेते रंगेहाथ पकड़ लिया। ये पुलिसकर्मी इलाके में नशे के कारोबार से जुड़े एक मामले में दो लाख रुपये की रिश्वत ले रहे थे। इस दौरान एक तीसरा पुलिसकर्मी मौके से फरार हो गया, जबकि SHO का भी कोई अता-पता नहीं है। जिले के एक वरिष्ठ अधिकारी ने रेड और गिरफ्तारी की पुष्टि की है।
नशे के कारोबार से जुड़ा मामला
CBI सूत्रों के मुताबिक, गिरफ्तार पुलिसकर्मी सागरपुर थाने की क्रैक टीम के सदस्य थे। मामला जोगा सांसी नामक व्यक्ति की बहन से जुड़ा है, जो हाल ही में NDPS एक्ट के तहत जेल से बाहर आई थी। आरोप है कि पुलिसवालों ने उसे दोबारा काम शुरू करने देने के बदले रिश्वत की मांग की थी। इससे पहले सेंट्रल दिल्ली के नबी करीम थाने में भी उगाही का एक मामला सामने आया था। पुलिसवालों पर आरोप था कि वे होटल मैनेजर के साथ मिलकर रेहड़ी-पटरी वालों से वसूली कर रहे थे। जो रुपये देता था, उसे ही दुकान लगाने की इजाजत दी जाती थी। विजिलेंस टीम ने इस मामले में रेड की, जिससे पूरा रैकेट उजागर हुआ।
महिला ने CBI को दी सूचना
जोगा सांसी की बहन ने रिश्वत मांगने की शिकायत CBI से कर दी। इसके बाद बुधवार को CBI के प्लान के तहत वह पैसे देने पहुंची। जैसे ही पुलिसकर्मियों ने दो लाख रुपये लिए, CBI ने उन्हें रंगेहाथ पकड़ लिया। हालांकि, एक पुलिसकर्मी वहां से भागने में कामयाब रहा। गिरफ्तार पुलिसकर्मियों में से एक ने SHO को डील फाइनल होने की सूचना फोन पर दी थी। लेकिन कुछ देर बाद SHO को CBI की रेड की जानकारी मिल गई, और वह तुरंत थाने से फरार हो गया। अधिकारी उसकी तलाश कर रहे हैं, लेकिन फिलहाल उसका कोई सुराग नहीं है। माना जा रहा है कि गिरफ्तारी से बचने के लिए वह छिप गया है।
होटल मैनेजर पकड़ा गया, हेड कॉन्स्टेबल फरार
विजिलेंस टीम की रेड के दौरान एक हेड कॉन्स्टेबल रुपये होटल मैनेजर को देने की बात कहकर फरार हो गया। हालांकि, होटल मैनेजर को वसूली गई रकम के साथ पकड़ लिया गया। फिलहाल उससे पूछताछ जारी है और पुलिसकर्मियों की भूमिका की जांच की जा रही है। इस पूरे मामले में पुलिस अधिकारियों ने अब तक कोई स्पष्ट प्रतिक्रिया नहीं दी है। SHO और फरार पुलिसकर्मी का क्या हुआ, इस पर भी कोई जवाब नहीं मिला। विजिलेंस टीम के मुताबिक, जांच के बाद दोषी पाए जाने पर आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : हिंदी न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।
Discover more from टेन न्यूज हिंदी
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
टिप्पणियाँ बंद हैं।