ग्रेटर नोएडा में 28 मार्च से होगा भव्य भारतीय नववर्ष स्वागत उत्सव “उमंग 2082” का आयोजन

टेन न्यूज नेटवर्क

ग्रेटर नोएडा, (26 मार्च 2025): भारतीय नववर्ष संवत 2082 के शुभारंभ के अवसर पर भारत नवनिर्माण ट्रस्ट के अंतर्गत भारतीय पर्व आयोजन समिति द्वारा “भारतीय नववर्ष स्वागत उत्सव उमंग 2082” का आयोजन 28 मार्च से 31 मार्च 2025 तक सम्राट मिहिर भोज सिटी पार्क, ग्रेटर नोएडा में किया जाएगा। इस आयोजन में स्कूली बच्चों के लिए पारंपरिक भारतीय खेलों की प्रतियोगिताएं तथा विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।

संस्कृति और परंपरा से भरा चार दिवसीय उत्सव

आयोजन समिति के अध्यक्ष ओम प्रकाश अग्रवाल ने बताया कि हिंदू नववर्ष चैत्र शुक्ल प्रतिपदा से प्रारंभ होता है, जिसे वैज्ञानिक, शास्त्र सम्मत और प्रकृति के अनुकूल माना जाता है। ऐतिहासिक रूप से यह दिन महत्वपूर्ण है क्योंकि भगवान ब्रह्मा ने इसी दिन सृष्टि की रचना की थी और सम्राट विक्रमादित्य ने इस दिन विक्रम संवत कैलेंडर प्रणाली की स्थापना की थी। उन्होंने यह भी बताया कि इस दिन का महत्व इसलिए भी बढ़ जाता है क्योंकि मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम का राज्याभिषेक, स्वामी दयानंद सरस्वती द्वारा आर्य समाज की स्थापना और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के संस्थापक डॉ. केशव बलिराम हेडगेवार की जयंती भी इसी दिन होती है।

समिति के सह संयोजक सौरभ बंसल ने कहा कि इस उत्सव के दौरान संपूर्ण प्रकृति भी नववर्ष का स्वागत करती है। ऋतुराज वसंत के आगमन के साथ पेड़-पौधे नई पत्तियों और फूलों से सजे होते हैं, खेतों में सरसों की पीली चादर बिछी होती है, और वातावरण में एक नई ऊर्जा का संचार होता है।

मुख्य सांस्कृतिक एवं प्रतियोगी कार्यक्रम

समारोह में चार दिनों तक विभिन्न सांस्कृतिक और कला प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा, जिसमें सभी आयु वर्ग के लोग भाग लेंगे।

28 मार्च: रंगोली प्रतियोगिता एवं “मिले सुर मेरा तुम्हारा” (एकल गायन प्रतियोगिता)

29 मार्च: चित्रकला, मेहंदी प्रतियोगिता और “मिले सुर मेरा तुम्हारा” (समूह गायन)

30 मार्च: “इंद्रधनुष” एवं एकल नृत्य प्रतियोगिता

31 मार्च: समूह नृत्य प्रतियोगिता एवं “भारत विकास परिषद” द्वारा भव्य कवि सम्मेलन

समारोह में प्रतिदिन प्रमुख वक्ताओं की उपस्थिति रहेगी, जिसमें 28 मार्च को RSS के सह क्षेत्र संपर्क प्रमुख हरीश रौतेला, 29 मार्च को सह प्रांत संपर्क प्रमुख वेदपाल आर्य, और 30 मार्च को विश्व हिंदू परिषद के राष्ट्रीय प्रचार-प्रसार प्रमुख विजय शंकर तिवारी अपने विचार साझा करेंगे। इस भव्य आयोजन में उत्तर प्रदेश सरकार के कई मंत्री, सांसद एवं विधायक भी शामिल होंगे। मुख्य अतिथि के रूप में कपिल देव अग्रवाल, राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) – कौशल विकास, उत्तर प्रदेश सरकार उपस्थित रहेंगे। इसके अलावा, विशिष्ट अतिथि डॉ. महेश शर्मा, सांसद – गौतमबुद्ध नगर होंगे। अन्य गणमान्य अतिथियों में अतुल गर्ग (सांसद – गाजियाबाद), तेजपाल नागर (विधायक – दादरी), धीरेन्द्र सिंह (विधायक – जेवर) और श्रीचंद शर्मा (शिक्षक विधायक, एमएलसी) शामिल रहेंगे।

29 मार्च को चंद्रा म्यूजिक द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक संध्या का आयोजन होगा, जबकि 31 मार्च को भारत विकास परिषद द्वारा कवि सम्मेलन प्रस्तुत किया जाएगा।

उत्सव की तैयारियों पर प्रेस वार्ता

इस आयोजन की विस्तृत जानकारी देने के लिए 26 मार्च को एक प्रेस वार्ता आयोजित की गई, जिसमें आयोजन समिति के वरिष्ठ सदस्य गुड्डी तोमर, बीना अरोरा, संगीता सक्सेना, मीनाक्षी माहेश्वरी, विवेक अरोरा, अनुज सिंघल सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

भारतीय संस्कृति और नववर्ष को समर्पित भव्य आयोजन

यह उत्सव भारतीय संस्कृति, परंपराओं और गौरवशाली इतिहास का प्रतीक है। समिति के अनुसार, यह कार्यक्रम न केवल भारतीय नववर्ष के महत्व को बढ़ाने का प्रयास है, बल्कि भविष्य की पीढ़ी को अपनी सांस्कृतिक जड़ों से जोड़ने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल भी है। भारतीय नववर्ष स्वागत उत्सव “उमंग 2082” के माध्यम से भारतीय विरासत, परंपराओं और सामाजिक सौहार्द का संदेश पूरे समाज में प्रसारित किया जाएगा।।


प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : हिंदी न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।


Discover more from टेन न्यूज हिंदी

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

टिप्पणियाँ बंद हैं।