2 करोड़ की रंगदारी मांगने और फायरिंग करने वाला इनामी बदमाश गिरफ्तार

टेन न्यूज नेटवर्क

ग्रेटर नोएडा (24 मार्च 2025): थाना नॉलेज पार्क पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए 15,000 रुपये के इनामी बदमाश को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया है। यह वही अपराधी है जिसने बीते महीने ग्रेटर नोएडा स्थित एक निजी हॉस्टल के संचालक से 2 करोड़ रुपये की रंगदारी मांगी थी और उन पर गोली भी चलाई थी।

पुलिस उपायुक्त ग्रेटर नोएडा सुधीर कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि 23 मार्च को थाना नॉलेज पार्क पुलिस गुर्जरपुर रेलवे अंडरपास के पास चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान बिना नंबर प्लेट की एक संदिग्ध मोटरसाइकिल आती दिखी। पुलिस ने जब उसे रोकने का इशारा किया, तो वह नहीं रुका और भागने लगा। संदेह होने पर पुलिस ने उसका पीछा किया, लेकिन खुद को घिरता देख आरोपी ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोली आरोपी के पैर में लगी, जिससे वह घायल हो गया और उसे गिरफ्तार कर लिया गया।

गिरफ्तार आरोपी की पहचान आकाश कुमार राणा (27) निवासी ग्राम भूड़ाखेड़ा, थाना चरथावल, जिला मुजफ्फरनगर, उत्तर प्रदेश के रूप में हुई है। आरोपी के पास से एक देसी तमंचा, जिंदा कारतूस और चोरी की बिना नंबर प्लेट वाली हीरो स्प्लेंडर प्रो मोटरसाइकिल बरामद की गई है। घायल आरोपी को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है।

गौरतलब है कि आरोपी ने 22 फरवरी को अपने एक अन्य साथी के साथ मिलकर गौरव गिरी, जो कि अन्नपूर्णा निजी हॉस्टल के संचालक हैं, उन पर गोली चलाई थी और बाद में ‘जंकी ऐप’ के जरिए 2 करोड़ रुपये की रंगदारी की मांग की थी। इस मामले में आरोपी के साथी को पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है।

पुलिस उपायुक्त द्वारा आरोपी की गिरफ्तारी पर 15,000 रुपये का इनाम घोषित किया गया था। अब आरोपी के आपराधिक इतिहास की जांच की जा रही है और आवश्यक कानूनी कार्रवाई आगे बढ़ाई जा रही है। पुलिस का कहना है कि आरोपी के नेटवर्क और अन्य आपराधिक गतिविधियों की भी पड़ताल की जा रही है।।


प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : हिंदी न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।


Discover more from टेन न्यूज हिंदी

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

टिप्पणियाँ बंद हैं।