अल्फा – 1 और अल्फा – 2 में शनिवार शाम से जलापूर्ति बाधित, ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के अधिकारी ने क्या कहा?

टेन न्यूज नेटवर्क

ग्रेटर नोएडा (23 मार्च 2025):‌ ग्रेटर नोएडा के अल्फा-1 और अल्फा-2 में शनिवार शाम से पानी की आपूर्ति बाधित है। बता दें कि पाइप लाइन फटने के चलते पानी की आपूर्ति बाधित है। इस मामले को लेकर ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के संबंधित अधिकारी का कहना है कि पाइप-लाइन को दुरुस्त करने का कार्य चल रहा है और कल (सोमवार) दोपहर तक कार्य पूर्ण हो जाएगा इसके बाद जल आपूर्ति सुचारू रूप से चलेगी।

टेन न्यूज़ नेटवर्क के साथ टेलिफोनिक बातचीत में ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के संबंधित अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि ग्रेटर नोएड अल्फा-1 कमर्शियल गोलचक्कर एवं अल्फा-2 की Water Distribution Line 500 MM की बडी लिकेज होने के कारण कल शाम से सेक्टर अल्फा-1 और अल्फा-2 निवासियों को जल आपूर्ति नहीं हो पा रही है। वही इसको संज्ञान में लेते हुए ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण द्वारा कल से ही इस पर काम किया जा रहा है और पाइपलाइन पूरी खराब हो चुकी है, उसको फिर से दोबारा नए तरीके से मरम्मत किया जा रहा है। उम्मीद है कि कल 24 मार्च की दोपहर तक पाइप लाइन का काम पूरा हो जाएगा और सभी सेक्टर वासियों तक जल की आपूर्ति पहुंच जाएगी।।


प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : हिंदी न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।


Discover more from टेन न्यूज हिंदी

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

टिप्पणियाँ बंद हैं।