BJP सांसद बांसुरी स्वराज को कोर्ट का नोटिस, मानहानि मामले में बढ़ सकती है मुश्किलें!
टेन न्यूज़ नेटवर्क
नई दिल्ली (22 मार्च 2025): दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने आम आदमी पार्टी के नेता सत्येंद्र जैन द्वारा दायर मानहानि मामले में बीजेपी सांसद बांसुरी स्वराज को नोटिस जारी किया है। कोर्ट इस मामले में 15 अप्रैल को सुनवाई करेगी। यह मामला सत्येंद्र जैन के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय (ED) की छापेमारी के दौरान बांसुरी स्वराज द्वारा दिए गए टीवी इंटरव्यू से जुड़ा हुआ है। सत्येंद्र जैन ने इस मामले में ट्रायल कोर्ट द्वारा उनकी शिकायत पर संज्ञान लेने से इनकार किए जाने के फैसले को चुनौती दी थी।
क्या है पूरा मामला?
सत्येंद्र जैन का आरोप है कि मनी लॉन्ड्रिंग मामले में उनके घर पर हुई ED की छापेमारी के दौरान, बांसुरी स्वराज ने एक टीवी चैनल पर दिए गए साक्षात्कार में गलत बयानबाजी की। उन्होंने कहा था कि सत्येंद्र जैन के घर से 3 करोड़ रुपये नकद, 1.8 किलोग्राम सोना और 133 सोने के सिक्के बरामद किए गए हैं। जैन का दावा है कि ये आरोप पूरी तरह से झूठे हैं और उनकी छवि को धूमिल करने के उद्देश्य से लगाए गए। उन्होंने इस बयान को अपनी प्रतिष्ठा को ठेस पहुंचाने वाला बताते हुए मानहानि का मामला दर्ज कराया था।
बांसुरी स्वराज और सत्येंद्र जैन की राजनीतिक भूमिका
बांसुरी स्वराज नई दिल्ली लोकसभा सीट से बीजेपी सांसद हैं। वे दिवंगत विदेश मंत्री सुषमा स्वराज की बेटी हैं और भारतीय जनता पार्टी में सक्रिय रूप से कार्यरत हैं। दूसरी ओर, सत्येंद्र जैन दिल्ली सरकार में पूर्व मंत्री रह चुके हैं, लेकिन मनी लॉन्ड्रिंग मामले में उन्हें जेल जाना पड़ा था। हाल ही में आम आदमी पार्टी (AAP) ने सत्येंद्र जैन को पंजाब का सह-प्रभारी नियुक्त किया। वे दिल्ली विधानसभा चुनाव में शकूरबस्ती सीट से चुनाव लड़े थे लेकिन हार गए थे।
कोर्ट ने पहले किया था शिकायत खारिज
इससे पहले, ट्रायल कोर्ट ने सत्येंद्र जैन की शिकायत पर संज्ञान लेने से इनकार कर दिया था। जैन ने आरोप लगाया था कि बांसुरी स्वराज ने 5 अक्टूबर 2023 को एक टीवी इंटरव्यू में उनके खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी की थी। जैन के वकीलों ने दलील दी थी कि इस तरह के बयान उनकी छवि खराब करने और राजनीतिक लाभ हासिल करने के इरादे से दिए गए थे। हालांकि, ट्रायल कोर्ट ने इस दावे को मानने से इनकार कर दिया था, जिसके बाद जैन ने फैसले को चुनौती दी।
अब इस मामले में 15 अप्रैल को राउज एवेन्यू कोर्ट में सुनवाई होगी। कोर्ट यह तय करेगी कि बांसुरी स्वराज के खिलाफ मानहानि के आरोपों पर आगे कार्रवाई होनी चाहिए या नहीं। यह मामला दिल्ली की राजनीति में एक नई बहस छेड़ सकता है, क्योंकि एक ओर सत्येंद्र जैन अपनी छवि की बहाली की कोशिश कर रहे हैं, तो दूसरी ओर बांसुरी स्वराज इस मामले में राजनीतिक बदले की कार्रवाई करार दे सकती हैं। अब सभी की नजरें 15 अप्रैल की सुनवाई पर टिकी हैं।
प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : हिंदी न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।
Discover more from टेन न्यूज हिंदी
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
टिप्पणियाँ बंद हैं।