टेन न्यूज़ नेटवर्क

कोलकाता (22 मार्च 2025): इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 के 18वें सीजन का आगाज आज से होने जा रहा है। पहला मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) के बीच कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में खेला जाएगा। यह मैच शाम 7:30 बजे से शुरू होगा। इस बार दोनों टीमों के कप्तान बदले हुए नजर आएंगे। केकेआर की कमान अजिंक्य रहाणे के हाथों में होगी, जबकि आरसीबी की कप्तानी रजत पाटीदार संभालेंगे।

दोनों टीमों के कप्तानों में बड़ा बदलाव

आईपीएल 2025 के इस सीजन में कोलकाता और बेंगलुरु की टीमों ने नए कप्तानों के साथ उतरने का फैसला किया है। कोलकाता ने अनुभवी अजिंक्य रहाणे को अपनी टीम की बागडोर सौंपी है, जबकि आरसीबी ने फॉफ डु प्लेसिस की जगह रजत पाटीदार को कप्तान नियुक्त किया है। इस बदलाव के चलते दोनों टीमों के खेल में नए रणनीतिक बदलाव देखने को मिल सकते हैं।

बारिश डाल सकती है खेल में खलल

ईडन गार्डन में खेले जाने वाले इस पहले मुकाबले में मौसम विलेन बन सकता है। कोलकाता में बारिश की संभावना जताई गई है, जिसकी वजह से दोनों टीमों के प्रैक्टिस सेशन भी बाधित हुए। हालांकि, ईडन गार्डन उन गिने-चुने स्टेडियमों में से एक है जहां पूरे मैदान को ढकने की सुविधा मौजूद है, जिससे उम्मीद है कि मैच बिना किसी बाधा के पूरा हो सकेगा।

पिछले सीजन में कांटे की टक्कर

पिछले सीजन में केकेआर और आरसीबी के बीच मुकाबला बेहद रोमांचक रहा था, जहां कोलकाता ने सिर्फ 1 रन से जीत दर्ज की थी। इस हार को भुलाकर आरसीबी इस बार दमदार वापसी करने की कोशिश करेगी। अब तक दोनों टीमों के बीच 34 मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें केकेआर ने 20 और आरसीबी ने 14 मैच जीते हैं।

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन

कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) टीम:

1. क्विंटन डिकॉक (विकेटकीपर)
2. सुनील नरेन
3. अजिंक्य रहाणे (कप्तान)
4. अंगकृष रघुवंशी
5. वेंकटेश अय्यर
6. रिंकू सिंह
7. आंद्रे रसेल
8. रमनदीप सिंह
9. हर्षित राणा
10. वरुण चक्रवर्ती
11. स्पेंसर जॉनसन

 

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) टीम:

1. विराट कोहली
2. फिलिप साल्ट
3. देवदत्त पडिक्कल
4. रजत पाटीदार (कप्तान)
5. जितेश शर्मा (विकेटकीपर)
6. लियाम लिविंगस्टोन
7. टिम डेविड
8. क्रुणाल पांड्या
9. भुवनेश्वर कुमार
10. जोश हेजलवुड
11. यश दयाल

 

आईपीएल ओपनिंग सेरेमनी का रहेगा जलवा

आईपीएल 2025 की शुरुआत भव्य ओपनिंग सेरेमनी के साथ होगी। हालांकि, बारिश इस आयोजन को प्रभावित कर सकती है। इसके बावजूद, दर्शकों को रोमांचक मुकाबले की उम्मीद है। अगर मौसम ने साथ दिया, तो यह हाई-स्कोरिंग मुकाबला हो सकता है। अब देखना यह होगा कि क्या कोलकाता अपने घरेलू मैदान पर जीत से शुरुआत करेगी या आरसीबी पिछले सीजन की हार का बदला लेगी।।


प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : हिंदी न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।


Discover more from टेन न्यूज हिंदी

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

टिप्पणियाँ बंद हैं।