कहानियों की सजी दुनिया: बच्चों के लिए दिल्ली मेट्रो का विशेष कथावाचन कार्यक्रम
टेन न्यूज नेटवर्क
नई दिल्ली, (22 मार्च 2025): बच्चों में साहित्य के प्रति रुचि और उनकी कल्पनाशीलता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (DMRC) ने साहित्य अकादमी के सहयोग से एक विशेष कथावाचन कार्यक्रम का आयोजन किया। यह कार्यक्रम पटेल चौक मेट्रो संग्रहालय में आयोजित किया गया, जिसमें 5 से 12 वर्ष की आयु के लगभग 100 बच्चे अपने अभिभावकों के साथ शामिल हुए।
कार्यक्रम में प्रसिद्ध कथावाचक स्तुति और जयश्री ने बच्चों को रुचिकर और प्रेरणादायक कहानियाँ सुनाईं। उनके प्रभावशाली कथनशैली और जीवंत प्रस्तुतिकरण ने बच्चों को मंत्रमुग्ध कर दिया। कहानियों के माध्यम से उन्होंने नैतिक मूल्यों, मित्रता, साहस और कल्पनाशीलता की अहमियत को रोचक अंदाज में प्रस्तुत किया।

कथावाचन सत्र के बाद साहित्य अकादमी द्वारा बच्चों को किताबें भेंट की गईं, जिससे उनमें पढ़ने की आदत को प्रोत्साहित किया जा सके। यह कार्यक्रम न केवल मनोरंजक था, बल्कि ज्ञानवर्धक भी रहा, जिसने बच्चों के मन में साहित्य के प्रति एक नई रुचि उत्पन्न की।

दिल्ली मेट्रो द्वारा समय-समय पर ऐसे सांस्कृतिक और शैक्षिक कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं, जो समाज में साहित्य और शिक्षा को बढ़ावा देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। अभिभावकों ने भी इस पहल की सराहना की और बच्चों के लिए ऐसे आयोजनों की निरंतरता की उम्मीद जताई।।
प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : हिंदी न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।
Discover more from टेन न्यूज हिंदी
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
टिप्पणियाँ बंद हैं।