ग्रेटर नोएडा में हाईटेक परिषदीय विद्यालय का भव्य लोकार्पण, शिक्षा क्षेत्र में योगी सरकार का बड़ा कदम
टेन न्यूज नेटवर्क
ग्रेटर नोएडा, (20 मार्च 2025): उत्तर प्रदेश सरकार शिक्षा के क्षेत्र में ऐतिहासिक बदलाव लाने के संकल्प के तहत प्रदेश के परिषदीय विद्यालयों को आधुनिक और अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस कर रही है। इसी क्रम में मंगलवार, 19 मार्च को ग्रेटर नोएडा के मथुरापुर, दादरी में हाईटेक प्राथमिक विद्यालय के नवनिर्मित भवन का लोकार्पण किया गया। इस अवसर पर बेसिक शिक्षा राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) संदीप सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘विकसित भारत’ के विजन को साकार करने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में प्रदेश के विद्यालयों का अभूतपूर्व कायाकल्प किया जा रहा है। उन्होंने यह भी कहा कि भारत विश्वगुरु बनने की दिशा में तेजी से आगे बढ़ रहा है।
हर स्कूल को मिल रही आधुनिक सुविधाएं
बेसिक शिक्षा मंत्री संदीप सिंह ने विद्यालय का उद्घाटन करते हुए कहा कि किसी भी देश को विकसित बनाने के लिए उसकी शिक्षा प्रणाली को सशक्त करना आवश्यक है। उन्होंने पूर्व की सरकारों पर तंज कसते हुए कहा कि कुछ साल पहले तक ऐसे विद्यालयों की कल्पना भी नहीं की जा सकती थी। पहले स्कूलों में ब्लैकबोर्ड, सीटिंग अरेंजमेंट और मूलभूत सुविधाओं का घोर अभाव था। लेकिन अब प्रदेश के प्रत्येक परिषदीय विद्यालय को पूरी तरह से आधुनिक बनाया जा रहा है। ‘ऑपरेशन कायाकल्प’ योजना के तहत यूपी के 1 लाख 30 हजार विद्यालयों में 1 करोड़ 57 लाख से अधिक बच्चों को उच्च स्तरीय शिक्षा दी जा रही है।
सरकार द्वारा विद्यालयों के ढांचे, शिक्षण सामग्री, स्मार्ट क्लास, स्वच्छ पेयजल, साफ-सुथरे शौचालय, फर्नीचर, लाइब्रेरी और लैब जैसी बुनियादी सुविधाओं पर जोर दिया जा रहा है। इसके अलावा, ‘ऑपरेशन कायाकल्प’ के तहत 19 महत्वपूर्ण बिंदुओं पर काम किया गया है, जिनमें से 97% लक्ष्य सफलतापूर्वक पूरे हो चुके हैं।
अब सरकारी स्कूल किसी कॉन्वेंट से कम नहीं
संदीप सिंह ने कहा कि अब प्रदेश के सरकारी विद्यालय किसी कॉन्वेंट या पब्लिक स्कूल से कमतर नहीं हैं। न केवल विद्यालयों की संरचना को अत्याधुनिक बनाया गया है, बल्कि शिक्षकों को भी डिजिटल माध्यमों से सशक्त किया जा रहा है। प्रदेश के परिषदीय विद्यालयों के शिक्षक अब निजी स्कूलों के शिक्षकों से कहीं अधिक प्रशिक्षित और दक्ष हैं।

मंत्री ने बताया कि सरकार 57 जिलों में ‘सीएम मॉडल स्कूल’ विकसित कर रही है, जिनमें प्रत्येक स्कूल को 30 करोड़ रुपये की लागत से उच्च तकनीक सुविधाओं से सुसज्जित किया जा रहा है। इन विद्यालयों में स्मार्ट क्लासरूम, डिजिटल बोर्ड, उच्च गुणवत्ता वाली शिक्षा सामग्री और आधुनिक शिक्षण तकनीकें उपलब्ध कराई जा रही हैं, जिससे विद्यार्थी डिजिटल युग की आवश्यकताओं के अनुरूप ज्ञान अर्जित कर सकें।
टेक्नोलॉजी और नैतिक शिक्षा का अनूठा समावेश
डिजिटल युग में शिक्षा को और अधिक प्रभावी बनाने के लिए सरकार विद्यार्थियों को टैबलेट और स्मार्ट डिवाइस भी उपलब्ध करा रही है। हालांकि, मंत्री ने यह भी कहा कि गैजेट्स का अत्यधिक उपयोग बच्चों के लिए हानिकारक हो सकता है। इसलिए, सरकार ने विद्यालयों में खेलकूद, नैतिक शिक्षा और अन्य सह-पाठ्यक्रम गतिविधियों को भी बढ़ावा देने का निर्णय लिया है।
महान विभूतियों के नाम पर कक्षा कक्ष, जल संरक्षण की अनूठी पहल
इस आधुनिक विद्यालय की एक खास विशेषता यह है कि इसकी प्रत्येक कक्षा का नाम किसी महान भारतीय विभूति के नाम पर रखा गया है। विद्यालय में ‘वशिष्ठ कक्ष’, ‘विश्वामित्र कक्ष’, ‘द्रोणाचार्य कक्ष’ और ‘वाल्मीकि कक्ष’ जैसे नामों से कक्षाओं को नामित किया गया है, जिससे विद्यार्थियों को अपनी संस्कृति और इतिहास से जुड़ने की प्रेरणा मिलेगी।
इसके अलावा, पर्यावरण संरक्षण को ध्यान में रखते हुए विद्यालय निर्माण के दौरान परिसर में मौजूद एक भी पेड़ नहीं काटा गया। यहां 100 से अधिक पेड़ लगे हुए हैं और यह यूपी का पहला प्राथमिक विद्यालय है, जिसमें 40 केएलडी वॉटर हार्वेस्टिंग प्रणाली स्थापित की गई है। इससे जल संरक्षण को बढ़ावा मिलेगा और विद्यार्थियों में पर्यावरण के प्रति जागरूकता विकसित होगी।
हर सुविधा से लैस आधुनिक कक्षाएं
विद्यालय में सभी कक्षाएं पूरी तरह से डिजिटल हैं और उनमें स्मार्ट बोर्ड, बेंच, अलमारी, उचित वेंटिलेशन और प्रकाश व्यवस्था की विशेष सुविधा दी गई है, ताकि विद्यार्थियों को सर्वश्रेष्ठ शिक्षण अनुभव प्राप्त हो।
बेसिक शिक्षा मंत्री ने कहा कि योगी सरकार का लक्ष्य है कि कोई भी बच्चा संसाधनों की कमी के कारण शिक्षा से वंचित न रहे। गरीब और मध्यम वर्गीय परिवारों के बच्चों को भी कॉन्वेंट और पब्लिक स्कूलों जैसी शिक्षा प्रदान करना सरकार की प्राथमिकता है। इसी उद्देश्य से प्रदेश के परिषदीय विद्यालयों को हाईटेक, डिजिटल और सुविधाजनक बनाया जा रहा है।
ग्रेटर नोएडा के इस आधुनिक विद्यालय का लोकार्पण योगी सरकार के ‘शिक्षा में क्रांति’ के दृष्टिकोण का प्रमाण है। यह विद्यालय सिर्फ भवन निर्माण का एक उदाहरण नहीं, बल्कि नए भारत के उज्ज्वल भविष्य की आधारशिला है। ऐसे हाईटेक विद्यालयों के निर्माण से न केवल विद्यार्थियों को बेहतर शिक्षा मिलेगी, बल्कि वे भविष्य में भारत को वैश्विक स्तर पर शिक्षा के क्षेत्र में शीर्ष स्थान पर ले जाने में योगदान भी देंगे।
प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : हिंदी न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।
Discover more from टेन न्यूज हिंदी
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
टिप्पणियाँ बंद हैं।