दिल्ली में 80 लाख की लूट का खुलासा, पुलिस ने 48 घंटे में सुलझाया मामला

टेन न्यूज़ नेटवर्क

नई दिल्ली (19 मार्च 2025): राजधानी दिल्ली के लाहौरी गेट इलाके में 80 लाख रुपये की लूट के मामले को पुलिस ने महज 48 घंटे में सुलझा लिया है। इस बड़ी सफलता में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया और उनके पास से 79.50 लाख रुपये की नकदी और एक पिस्टल बरामद की। यह पूरी वारदात इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई थी, जिसके आधार पर पुलिस ने आरोपियों की पहचान कर दबोच लिया।

चांदनी चौक में हुई थी सनसनीखेज लूट

यह घटना 17 मार्च की शाम चांदनी चौक के हवेली हैदर कुली इलाके में हुई थी। पीड़ित व्यक्ति अजमल अपने फर्म के दफ्तर कूचा घासीराम से बड़ी रकम लेकर जा रहा था, तभी दो अपराधियों ने हथियार के बल पर उस पर हमला किया और उसका काले रंग का बैग छीनकर फरार हो गए। बैग में 80 लाख रुपये नकद थे। घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया और पुलिस तुरंत जांच में जुट गई।

CCTV फुटेज और Face Recognition System से खुला राज

वारदात के तुरंत बाद पुलिस ने चांदनी चौक और दरियागंज इलाके के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालनी शुरू की। एक फुटेज में साफ दिखा कि आरोपी भागते हुए जा रहे हैं। पुलिस ने Face Recognition System (FRS) की मदद से एक आरोपी की पहचान मोहम्मद अली के रूप में की। इसके बाद पुलिस की 6 टीमें अलग-अलग इलाकों में भेजी गईं और आरोपी को दरियागंज से गिरफ्तार कर लिया गया।

दूसरे आरोपी समीर को भी पुलिस ने दबोचा

मोहम्मद अली से पूछताछ के बाद पुलिस को उसके साथी समीर की जानकारी मिली। अली की निशानदेही पर पुलिस ने समीर को भी धर दबोचा। पुलिस जब समीर के घर पहुंची तो वहां से उन्हें 79.50 लाख रुपये नकद और एक पिस्टल बरामद हुई। पुलिस के मुताबिक, समीर इस लूट की पूरी साजिश का मास्टरमाइंड था और इससे पहले भी कई आपराधिक मामलों में शामिल रह चुका है।

पुलिस अब समीर और मोहम्मद अली को कोर्ट में पेश कर उनकी रिमांड लेने की तैयारी कर रही है, ताकि पता लगाया जा सके कि इस गिरोह में और कौन-कौन लोग शामिल हैं। पुलिस को शक है कि इस लूट में और भी लोग शामिल हो सकते हैं और उन्हें पकड़ने के लिए छापेमारी जारी है।

इस मामले को इतनी जल्दी सुलझाने पर पुलिस अधिकारियों ने कहा कि “CCTV और Face Recognition जैसी तकनीकों की मदद से अपराधियों तक पहुंचना अब पहले से आसान हो गया है। हमारी टीम ने 48 घंटे के भीतर इस हाई-प्रोफाइल केस को सुलझाकर अपराधियों को सलाखों के पीछे पहुंचाया है।” इस सनसनीखेज लूटकांड का पर्दाफाश होने से दिल्ली की कानून व्यवस्था पर उठ रहे सवालों को लेकर पुलिस ने अपनी तत्परता साबित कर दी है। हालांकि, इस तरह की वारदातें यह भी दिखाती हैं कि अपराधी अब भी बेखौफ होकर बड़ी घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं।


प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : हिंदी न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।


Discover more from टेन न्यूज हिंदी

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

टिप्पणियाँ बंद हैं।