नोएडा पुलिस कमिश्नर ने सेक्टर 126 कोतवाली का किया निरीक्षण

टेन न्यूज नेटवर्क

नोएडा (18 मार्च, 2025): गौतमबुद्धनगर की पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने 17 मार्च 2025 को थाना सेक्टर 126 का वार्षिक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने थाना परिसर, साइबर हेल्प डेस्क, महिला हेल्प डेस्क, हवालात, थाना मेस, बैरक, शस्त्रागार और मालखाने समेत सभी प्रमुख हिस्सों का गहन निरीक्षण किया। अधिकारियों को साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देने, लंबित मामलों का शीघ्र निस्तारण करने और लावारिस वाहनों की नीलामी प्रक्रिया जल्द पूरी करने के निर्देश दिए।

 

निरीक्षण के दौरान पुलिस कमिश्नर ने साइबर और महिला हेल्प डेस्क का भी जायजा लिया। उन्होंने निर्देश दिए कि पीड़ितों की शिकायतों का त्वरित और गुणवत्तापूर्ण निस्तारण हो और महिला फरियादियों का नियमित फीडबैक लिया जाए। थाना प्रभारी को निर्देश दिया कि आने वाले नागरिकों की समस्याओं को गंभीरता से सुना जाए और उनसे अच्छा व्यवहार किया जाए।

इसके अलावा, पुलिस कमिश्नर ने थाना सेक्टर 126 के नवनिर्मित भवन का भी निरीक्षण किया। उन्होंने निर्माण कार्य की प्रगति का जायजा लिया और संबंधित अधिकारियों को इसे प्राथमिकता के आधार पर जल्द पूरा करने के निर्देश दिए। कहा कि थाना जल्द नए भवन में स्थानांतरित हो, ताकि नागरिकों को बेहतर और प्रभावी पुलिस सेवाएं मिल सकें।

 

इस मौके पर डीसीपी नोएडा रामबदन सिंह, एडीसीपी नोएडा सुमित शुक्ला, आईपीएस कृतिका शुक्ला और एसीपी नोएडा प्रथम प्रवीण कुमार भी उपस्थित रहे। निरीक्षण के दौरान पुलिस कमिश्नर ने दो उपनिरीक्षकों, एक महिला मुख्य आरक्षी और तीन ग्राम चौकीदारों को उनके उत्कृष्ट कार्यों के लिए पुरस्कृत भी किया।।


प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : हिंदी न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।


Discover more from टेन न्यूज हिंदी

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

टिप्पणियाँ बंद हैं।