ग्रेटर नोएडा (17 मार्च 2025): ग्रेटर नोएडा के डेल्टा वन स्थित मंदिर से सोमवार को एक भव्य कलश यात्रा निकाली गई, जिससे पांच दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा का शुभारंभ हुआ। इस आयोजन में सैकड़ों श्रद्धालुओं ने भाग लिया, और कथा व्यास पवन नंदन की उपस्थिति विशेष आकर्षण का केंद्र रही। यह भागवत कथा 17 मार्च से 23 मार्च तक डेल्टा वन के कम्युनिटी सेंटर में आयोजित की जा रही है, जिसका उद्देश्य प्राचीन भारतीय ज्ञान परंपरा के संरक्षण, संवर्धन और निःशुल्क आयुर्वेदिक चिकित्सा को समर्पित है।
आयोजन समिति के महामंत्री प्रमोद चौहान ने बताया कि इस भव्य कलश यात्रा में लगभग 250 महिलाओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। कथा का आयोजन प्रतिदिन सायं 4:00 से 7:00 बजे तक किया जाएगा, जिसमें कथा व्यास पवन नंदन श्रद्धालुओं को श्रीमद् भागवत कथा का रसास्वादन कराएंगे।
कलश यात्रा की मुख्य संयोजिका सरोज तोमर ने बताया कि इस धार्मिक अनुष्ठान में संरक्षक मंडल के संजय सूदन, ओम प्रकाश अग्रवाल, कुलदीप शर्मा, साथ ही मुख्य यजमान एवं आयोजन समिति के अध्यक्ष नरेश गुप्ता, उपाध्यक्ष मनोज सिंघल, कोषाध्यक्ष कपिल कृष्णा, संयुक्त महामंत्री नवीन जिंदल और शरद त्यागी ने विशेष भूमिका निभाई।

समिति के मीडिया प्रभारी मुकुल गोयल के अनुसार, इस कार्यक्रम में भारतीय धरोहर के संगठन मंत्री प्रवीण शर्मा एवं महामंत्री विजय शंकर तिवारी (राष्ट्रीय प्रवक्ता, विश्व हिंदू परिषद) की भी गरिमामयी उपस्थिति रही। उन्होंने बताया कि यह आयोजन भारतीय धरोहर विचार मंडल, ग्रेटर नोएडा द्वारा आयोजित किया जा रहा है, जो भारतीय संस्कृति और परंपरा के प्रचार-प्रसार में निरंतर प्रयासरत है।
यह भागवत कथा भक्तों को आध्यात्मिक ज्ञान के साथ-साथ समाज सेवा की प्रेरणा भी देगी। आयोजकों ने सभी श्रद्धालुओं से इस धार्मिक अनुष्ठान में भाग लेने का आह्वान किया है ताकि वे श्रीमद् भागवत महापुराण के दिव्य ज्ञान और भक्ति का लाभ उठा सकें।।
प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : हिंदी न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।
Discover more from टेन न्यूज हिंदी
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
टिप्पणियाँ बंद हैं।