नेकी का डब्बा फाउंडेशन और जीवन अर्पण गौ सेवा समिति का सराहनीय बचाव अभियान

टेन न्यूज नेटवर्क

ग्रेटर नोएडा (17 मार्च 2025): नेकी का डब्बा फाउंडेशन और जीवन अर्पण गौ सेवा समिति ने एक बार फिर सेवा और मानवता की मिसाल पेश की। 16 मार्च की सुबह 8:40 बजे, नेकी का डब्बा फाउंडेशन को सूचना मिली कि BGS Vijnatham School के पास पिछले 5 दिनों से एक नंदी (गौवंश) लगभग 8 फीट गहरे नाले में गिरा हुआ था।

सूचना मिलते ही, नेकी का डब्बा फाउंडेशन के संस्थापक गिरीश चंद्र शुक्ला तुरंत अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। स्थानीय निवासियों के अनुसार, कई बार इस गौवंश को बचाने का प्रयास किया गया, लेकिन हर बार असफलता ही हाथ लगी। नंदी की दोनों आंखें खराब होने के कारण वह खुद से बाहर नहीं निकल पा रहा था और भयभीत होकर किसी के पास नहीं जा रहा था।

संयुक्त प्रयास से सफल बचाव अभियान

गौवंश को बचाने के लिए एक समन्वित अभियान शुरू किया गया। गिरीश चंद्र शुक्ला ने तुरन्त जीवन अर्पण गौ सेवा समिति के संस्थापक मोनू गुर्जर को सूचना दी, जो हमेशा बेजुबान जीवों, गरीब परिवारों और ज़रूरतमंद बहन-बेटियों की सहायता के लिए तत्पर रहते हैं। सूचना मिलते ही, मोनू गुर्जर ने अपनी टीम को तुरंत मौके पर भेजा।

लगभग 4 घंटे की कड़ी मेहनत और अथक प्रयासों के बाद, हैड्रा मशीन की सहायता से नंदी को सुरक्षित बाहर निकाला गया। इस कठिन अभियान में टीम के सदस्यों ने पूरी निष्ठा के साथ कार्य किया और आखिरकार गौवंश को बचाने में सफलता प्राप्त हुई। बचाव के तुरंत बाद, पशु चिकित्सा एंबुलेंस बुलाई गई और नंदी को गौशाला भेजा गया, जहां उसकी उचित देखभाल और इलाज सुनिश्चित किया गया।

चिकित्सा सहायता और पुनर्वास

नंदी को बचाने के तुरंत बाद उसे गौशाला में भेजा गया, जहां उसकी चिकित्सा, भोजन और पुनर्वास की व्यवस्था की गई। गौशाला में अब वह सुरक्षित और स्वस्थ वातावरण में रहेगा।

निस्वार्थ सेवा में जुटे योद्धा

इस बचाव अभियान में कई निस्वार्थ सेवकों ने अपना योगदान दिया, जिनमें गिरीश चंद्र शुक्ला, कमल किशोर, कर्ण राजपूत (वैदपुरा), योगी प्रजापति, नरेंद्र गुर्जर, डीना, रोहित, ऋषभ, तरुण, रौनक मावी, दीपक नागर, अभिषेक नागर, पियूष शर्मा, विजय नागर, अभिषेक ठाकुर, सौरव और राहुल शामिल रहे।

समाज के लिए प्रेरणास्रोत

यह अभियान केवल एक गौवंश को बचाने का कार्य नहीं था, बल्कि दया, करुणा और सेवा भावना का प्रतीक था। इस प्रयास ने यह साबित कर दिया कि जब नेक इरादे और दृढ़ संकल्प साथ होते हैं, तो कोई भी चुनौती असंभव नहीं होती। नेकी का डब्बा फाउंडेशन और जीवन अर्पण गौ सेवा समिति की यह उत्कृष्ट पहल समाज के लिए प्रेरणास्रोत है और यह संदेश देती है कि हम सबको निस्वार्थ सेवा के लिए आगे आना चाहिए।


प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : हिंदी न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।


Discover more from टेन न्यूज हिंदी

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

टिप्पणियाँ बंद हैं।