साईं अक्षरधाम पाठशाला का वार्षिक समारोह: बाल कलाकारों ने दी भक्तिमय प्रस्तुतियां
टेन न्यूज नेटवर्क
ग्रेटर नोएडा (09 दिसंबर 2024): ग्रेटर नोएडा के साईं मंदिर, डेल्टा-3 स्थित साईं अक्षरधाम पाठशाला ने 8 दिसंबर, रविवार को वार्षिक बैठक एवं सम्मान समारोह बड़े धूमधाम और उत्साह के साथ आयोजित किया। इस अवसर पर पाठशाला के ट्रस्टी डॉ. विपिन अग्रवाल, डॉ. मीना अग्रवाल और संचालिका लक्ष्मी सूर्यकला ने ग़रीब परिवार के छात्र – छात्राओं को उत्साहित किया।
पाठशाला की प्रेरणा और उद्देश्य
साईं अक्षरधाम पाठशाला की संचालिका लक्ष्मी ने बताया कि आर्थिक रूप से कमजोर बच्चों को शिक्षा प्रदान करने के उद्देश्य से 2006 में इस पाठशाला की स्थापना की गई। उन्होंने कहा, “आज यह बताते हुए गर्व महसूस हो रहा है कि हमारी पाठशाला से शिक्षा प्राप्त कर बच्चे बेहतर प्रगति कर रहे हैं। मैं पाठशाला के ट्रस्टी डॉ. विपिन और डॉ. मीना अग्रवाल का आभार व्यक्त करती हूं, जिन्होंने इस नेक कार्य की शुरुआत की। सभी के सहयोग से पाठशाला ने आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के बच्चों को नई दिशा प्रदान की है।”
कार्यक्रम की मुख्य झलकियां
कार्यक्रम का शुभारंभ स्वागत गीत के साथ हुआ। इसके बाद बच्चों ने सरस्वती वंदना, गणेश वंदना, और राधा-कृष्ण, हनुमान चालीसा पर शानदार प्रस्तुतियां दीं। बच्चों ने हनुमान चालीसा का पाठ किया, जिसे सुनकर दर्शक मंत्रमुग्ध हो गए। बच्चों की इन मोहक प्रस्तुतियों ने समारोह में मौजूद सभी लोगों का दिल जीत लिया। उपस्थित दर्शक तालियों की गड़गड़ाहट से बच्चों का उत्साहवर्धन करते नजर आए।
साईं अक्षरधाम का सामाजिक योगदान
कार्यक्रम में संचालिका लक्ष्मी ने पाठशाला के महत्व और इसके सामाजिक योगदान को रेखांकित करते हुए कहा कि यह पहल कमजोर वर्ग के बच्चों के लिए शिक्षा की दिशा में एक मजबूत कदम है। इस आयोजन ने न केवल बच्चों की प्रतिभा को उजागर किया, बल्कि समाज में शिक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ाने का भी काम किया।
समारोह का समापन दानदाताओं के सम्मान समारोह के साथ हुआ। ट्रस्टियों और अध्यापकों ने बच्चों की मेहनत और समर्पण की सराहना की। यह आयोजन सभी के लिए प्रेरणा का स्रोत बना और शिक्षा के क्षेत्र में किए जा रहे इस उत्कृष्ट प्रयास की झलक दिखा गया।।
Sai Akshardham Pathshala | Annual Meet 2024 | Photo Highlights
Discover more from टेन न्यूज हिंदी
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
टिप्पणियाँ बंद हैं।