तत्काल टिकट बुकिंग के दौरान ठप हुई IRCTC की वेबसाइट, यात्री परेशान

टेन न्यूज नेटवर्क

नई दिल्ली (09 दिसंबर 2024): इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (IRCTC) की वेबसाइट आज अचानक अगले एक घंटे के लिए ठप हो गई, जिससे रेल टिकट बुकिंग करने वाले यात्रियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा। खास बात यह रही कि यह समस्या तत्काल टिकट बुकिंग के समय सामने आई, जब अधिकतर यात्री अपनी यात्रा के लिए टिकट बुक करने की कोशिश कर रहे थे।

IRCTC ने इस समस्या पर बयान जारी करते हुए बताया कि वेबसाइट पर तकनीकी रखरखाव (मेंटेनेंस) का कार्य किया जा रहा है। इसके कारण वेबसाइट अगले एक घंटे तक बंद रहेगी और इस दौरान कोई भी टिकट बुकिंग संभव नहीं होगी।

वेबसाइट के अचानक ठप हो जाने से कई यात्रियों को अपनी यात्रा योजनाएं बदलने पर मजबूर होना पड़ा। यात्री सोशल मीडिया पर अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए IRCTC से जल्द समाधान की मांग कर रहे हैं।

IRCTC ने यात्रियों को आश्वस्त किया है कि मेंटेनेंस का कार्य जल्द ही पूरा किया जाएगा और सेवा बहाल कर दी जाएगी। हालांकि, तत्काल टिकट बुकिंग का समय बीत जाने से कई यात्रियों को अपनी यात्रा रद्द करनी पड़ी।

इस घटना ने रेलवे सेवाओं की तकनीकी विश्वसनीयता पर एक बार फिर सवाल खड़े कर दिए हैं, खासकर उस समय जब बड़ी संख्या में लोग टिकट बुक करने की कोशिश कर रहे हों।।


Discover more from टेन न्यूज हिंदी

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

टिप्पणियाँ बंद हैं।