दिल्ली की झुग्गी बस्तियों में बीजेपी का विरोध प्रदर्शन, केजरीवाल सरकार पर लापरवाही के आरोप
टेन न्यूज नेटवर्क
नई दिल्ली (8 दिसंबर 2024): दिल्ली भाजपा ने राजधानी की लगभग 968 छोटी-बड़ी झुग्गी बस्तियों में अरविंद केजरीवाल सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया। इस विरोध प्रदर्शन में झुग्गीवासियों और भाजपा कार्यकर्ताओं ने मिलकर दिल्ली सरकार की लापरवाही के कारण उत्पन्न स्थानीय समस्याओं को उजागर किया। भाजपा के सांसदों, विधायकों और निगम पार्षदों ने इस विरोध प्रदर्शन में भाग लिया और झुग्गीवासियों की समस्याओं को आवाज़ दी।
भाजपा के प्रदेश महामंत्री विष्णु मित्तल ने कैंप शालीमार बाग में आयोजित विरोध प्रदर्शन में हिस्सा लिया। उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार ने झुग्गीवासियों की समस्याओं पर ध्यान नहीं दिया और उनकी तकलीफों को नजरअंदाज किया। 15 दिसंबर को दिल्ली के सभी झुग्गी बस्तियों में भाजपा कार्यकर्ता फिर से रात्री प्रवास और जन जागरण कार्यक्रम आयोजित करेंगे।
इसके अलावा, भाजपा सांसद रामवीर सिंह बिधूड़ी ने कालकाजी विधानसभा क्षेत्र के गोविंदपुरी की झुग्गी बस्ती में हुए प्रदर्शन को संबोधित किया। उन्होंने केजरीवाल सरकार के भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए कहा कि दिल्ली की झुग्गी बस्तियों की हालत बदतर हो गई है, जहाँ न सड़कें हैं, न सफाई, और न ही पीने का पानी। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार बनने पर इन समस्याओं का समाधान किया जाएगा और झुग्गीवासियों के सपनों को साकार किया जाएगा।
प्रदेश महामंत्री एवं सांसद योंगेद्र चंदोलिया ने बवाना के जे जे कॉलोनी में आयोजित विरोध प्रदर्शन में कहा कि झुग्गी बस्तियों में बिजली बिल की अवैध वसूली हो रही है और शौचालय एवं नालियों की स्थिति दयनीय है। उन्होंने केजरीवाल सरकार पर आरोप लगाया कि वे भ्रष्टतंत्र के तहत झुग्गीवासियों की अनदेखी कर रहे हैं।
प्रदेश महामंत्री एवं सांसद कमलजीत सहरावत ने मटियाला विधानसभा के गोयला डेयरी झुग्गी बस्ती के प्रदर्शन को संबोधित करते हुए कहा कि केजरीवाल सरकार ने पिछले दस वर्षों से झुग्गीवासियों को केवल वोट बैंक के रूप में देखा है। इसके परिणामस्वरूप वे आज नारकीय जीवन जीने को मजबूर हैं।
प्रदेश मंत्री एवं सांसद बांसुरी स्वराज ने मोतीनगर के कैलाश पार्क क्लस्टर में आयोजित विरोध प्रदर्शन में कहा कि केजरीवाल सरकार की लापरवाही के कारण स्थानीय समस्याएँ विकराल हो गई हैं। उन्होंने कहा कि दिल्ली के झुग्गीवासी आगामी विधानसभा चुनाव में बदलाव के मूड में हैं और भाजपा को समर्थन देंगे।
वहीं, भाजपा नेता प्रवीण खंडेलवाल ने वजीरपुर की सेवा बस्ती में आम आदमी पार्टी सरकार के खिलाफ जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। उन्होंने कहा कि अब झुग्गीवासियों की अनदेखी और बर्दाश्त नहीं की जाएगी और भाजपा सरकार बनने पर उनकी समस्याओं का समाधान किया जाएगा।
नेता प्रतिपक्ष विजेन्द्र गुप्ता ने वाल्मीकि मंदिर, बेगमपुर, मालवीय नगर में विरोध प्रदर्शन में भाग लिया। उन्होंने केजरीवाल सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि मलेरिया, डायरिया, टीबी, त्वचा रोग और सांस संबंधी बीमारियाँ इन झुग्गी बस्तियों में आम हो गई हैं। उन्होंने कहा कि इस सरकार की कुव्यवस्था के कारण यहां की सफाई, जल निकासी और स्वास्थ्य सेवाएं बिल्कुल भी ठीक नहीं हैं।
आज विभिन्न स्थानों पर हुए विरोध प्रदर्शनों में पूर्व सांसद प्रवेश साहिब वर्मा, पूर्व सांसद रमेश बिधूड़ी, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता, विधायक अभय वर्मा, विधायक ओम प्रकाश शर्मा, विधायक जितेंद्र महाजन, विधायक अनिल बाजपेयी, विधायक करतार सिंह तंवर और पूर्व मंत्री राजकुमार आनंद ने भी हिस्सा लिया और झुग्गी बस्तियों में रहने वालों के मुद्दों को उठाया।।
Discover more from टेन न्यूज हिंदी
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
टिप्पणियाँ बंद हैं।