मंत्री प्रवेश वर्मा की सख्त चेतावनी, निर्माण कार्यों में लापरवाही बर्दाश्त नहीं
टेन न्यूज़ नेटवर्क
नई दिल्ली (15 मार्च 2025): दिल्ली सरकार के लोक निर्माण मंत्री प्रवेश वर्मा ने राजधानी में निर्माण कार्यों की गुणवत्ता पर कड़ा रुख अपनाते हुए ठेकेदारों और अधिकारियों को सख्त चेतावनी दी है। उन्होंने साफ कहा कि यदि निर्माण कार्यों में किसी भी प्रकार की गुणवत्ता में कोताही बरती गई, तो संबंधित ठेकेदार की कंपनी को ब्लैकलिस्ट कर दिया जाएगा और अफसरों पर निलंबन की कार्रवाई होगी।
रोहतक रोड पर निर्माण कार्यों का निरीक्षण
शनिवार, 15 मार्च को मंत्री प्रवेश वर्मा ने रोहतक रोड पर चल रहे ड्रेनेज और सड़क निर्माण कार्यों का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने स्थानीय लोगों की समस्याएं सुनीं और अधिकारियों को निर्देश दिया कि निर्माण कार्य समय सीमा के भीतर और उच्च गुणवत्ता के साथ पूरे किए जाएं। मंत्री ने कहा, कि रोहतक रोड की हालत बहुत खराब है। लोगों ने शिकायत की थी कि दिल्ली सरकार का कोई प्रतिनिधि कभी यहां नहीं आया। अब यहां ड्रेनेज का काम शुरू कर दिया गया है, और इसे जल्द पूरा किया जाएगा। मंत्री ने जानकारी दी कि टिकरी बॉर्डर से लेकर पीरागढ़ी चौक तक के सड़क और ड्रेनेज निर्माण कार्य की जिम्मेदारी NHAI (राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण) को सौंपी गई है। वहीं, PWD और फ्लड कंट्रोल विभाग भी इस परियोजना पर काम कर रहे हैं। खराब सड़कें दिल्ली के वायु प्रदूषण में भी अहम योगदान देती हैं। इसलिए, हम ऐसी सड़कें और नालियां बना रहे हैं, जो लंबे समय तक टिकेंगी।
गुणवत्ता से कोई समझौता नहीं होगा
मंत्री वर्मा ने निर्माण कार्यों में पारदर्शिता और गुणवत्ता बनाए रखने पर जोर देते हुए ठेकेदारों और अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए। उन्होंने कहा, “यदि कार्य में लापरवाही पाई गई, तो दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा। ठेकेदारों को ब्लैकलिस्ट कर दिया जाएगा और जिम्मेदार अधिकारियों को निलंबित किया जाएगा। निरीक्षण के दौरान मंत्री प्रवेश वर्मा के साथ स्थानीय विधायक गजेंद्र दराल, PWD, फ्लड कंट्रोल और अन्य विभागों के अधिकारी भी मौजूद थे। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि निर्माण कार्यों की निगरानी लगातार की जाए और तय समय पर कार्य पूरा हो, ताकि जनता को किसी तरह की असुविधा न हो। मंत्री के इस दौरे से क्षेत्र के लोगों को उम्मीद है कि जल्द ही उनकी समस्याओं का समाधान होगा।
प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : हिंदी न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।
Discover more from टेन न्यूज हिंदी
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
टिप्पणियाँ बंद हैं।