ग्रेटर नोएडा में समाजसेवी, कवि एवं एडवोकेट मुकेश शर्मा द्वारा भव्य होली उत्सव का आयोजन

टेन न्यूज नेटवर्क

ग्रेटर नोएडा, (15 मार्च 2025): रंगों और उल्लास का पर्व होली पूरे देशभर में धूमधाम से मनाया गया। इसी क्रम में ग्रेटर नोएडा के गामा-2 निवासी वरिष्ठ अधिवक्ता, समाजसेवी एवं कवि मुकेश शर्मा ने अपने निज स्थान पर भव्य होली मिलन समारोह का आयोजन किया। इस उत्सव में समाज के विभिन्न वर्गों से जुड़े गणमान्य अतिथियों ने भाग लिया और रंगों की बौछार के साथ आनंद उठाया।

इस अवसर पर मुकेश शर्मा ने सभी को संबोधित करते हुए कहा कि होली प्रेम, सौहार्द और भाईचारे का त्योहार है। इस दिन सभी गिले-शिकवे भुलाकर एक-दूसरे को रंग लगाकर खुशियां साझा करनी चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि होली बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक है, और हमें इस पर्व को आपसी प्रेम और सद्भावना के साथ मनाना चाहिए।

समारोह में सभी मेहमानों ने एक-दूसरे को गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएं दीं। आयोजन में मनोरंजन के लिए ढोल-नगाड़ों, बीन व डीजे नाइट की विशेष व्यवस्था की गई थी, जिस पर उपस्थित जनसमूह ने उत्साहपूर्वक नृत्य कर माहौल को रंगीन बना दिया। इसके साथ ही सभी के लिए विशेष जलपान की व्यवस्था भी की गई, जिसका मेहमानों ने भरपूर आनंद लिया।

कार्यक्रम के दौरान मुकेश शर्मा ने पर्यावरण संरक्षण का संदेश देते हुए अपनी कविता प्रस्तुत की—

“मंदिरों में बटे अब यही प्रसाद, एक पौधा और थोड़ी सी खाद।
हर मस्जिद में लगे यही अज़ान, वृक्ष लगाए हर इंसान।
अब गुरुद्वारे में गूंजे वाणी, दें हर इंसान पौधों को पानी।
अब चर्च दे यह शिक्षा, वृक्षारोपण यीशु की इच्छा।”

उनकी इस प्रेरणादायक कविता को सभी ने सराहा और अधिक से अधिक पेड़ लगाने की शपथ ली।

समारोह के अंत में स्वादिष्ट भोजन की भी विशेष व्यवस्था की गई थी, जिसमें सभी ने पारंपरिक व्यंजनों का आनंद लिया। इस आयोजन की भव्यता और आयोजन की उत्कृष्टता की सभी उपस्थित लोगों ने प्रशंसा की।

इस अवसर पर उत्तर प्रदेश के पूर्व मंत्री मुकुल उपाध्याय, रामलीला कमेटी के अध्यक्ष मनजीत सिंह एवं उनकी पूरी टीम, सपा प्रवक्ता राजकुमार भाटी, टेन न्यूज़ नेटवर्क के संस्थापक गजानन माली सहित शहर के कई गणमान्य व्यक्ति, प्रतिष्ठित समाजसेवी, पत्रकार एवं स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे।

यह आयोजन न केवल रंगों के पर्व को विशेष बनाने में सफल रहा, बल्कि सामाजिक एकता, पर्यावरण संरक्षण और भाईचारे के संदेश को भी प्रभावी ढंग से प्रस्तुत किया।।

गामा-2 में Advocate Mukesh Sharma द्वारा Holi Celebrations | Greater Noida | Photo Highlights


प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : हिंदी न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।


Discover more from टेन न्यूज हिंदी

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

टिप्पणियाँ बंद हैं।