मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन के खिलाफ FIR को राष्ट्रपति की मंजूरी

टेन न्यूज़ नेटवर्क

नई दिल्ली (14 मार्च 2025): आम आदमी पार्टी (AAP) के वरिष्ठ नेता मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन की मुश्किलें बढ़ गई हैं। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने कथित 1300 करोड़ रुपये के क्लासरूम घोटाले में उनके खिलाफ FIR दर्ज करने की मंजूरी दे दी है। यह मामला दिल्ली सरकार के 193 सरकारी स्कूलों में 2,405 कक्षाओं के निर्माण में कथित अनियमितताओं से जुड़ा हुआ है।

इस घोटाले का खुलासा केंद्रीय सतर्कता आयोग (CVC) की 17 फरवरी 2020 की रिपोर्ट में हुआ था, जिसमें लोक निर्माण विभाग (PWD) द्वारा स्कूलों में कक्षाओं के निर्माण में गंभीर अनियमितताओं की ओर इशारा किया गया था। CVC ने अपनी रिपोर्ट केंद्रीय शहरी विकास मंत्रालय (DoV) को भेजी थी और इस पर टिप्पणी मांगी थी, लेकिन दिल्ली सरकार ने इस पर कोई कार्रवाई नहीं की। आरोप है कि AAP सरकार ने इस रिपोर्ट को ढाई साल तक दबाए रखा और कोई ठोस कदम नहीं उठाया।

दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने अगस्त 2024 में इस मामले पर संज्ञान लेते हुए मुख्य सचिव को देरी की जांच करने और रिपोर्ट पेश करने का निर्देश दिया था। रिपोर्ट में यह सामने आया कि 2015 में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सरकारी स्कूलों में अतिरिक्त कक्षाओं के निर्माण का आदेश दिया था। इसके तहत 193 स्कूलों में 2,405 कक्षाएं बनाने की योजना थी। हालांकि, बाद में PWD ने एक सर्वे कराया, जिसमें जरूरत से तीन गुना अधिक यानी 7,180 कक्षाओं की आवश्यकता बताई गई, जिससे भ्रष्टाचार की आशंका और बढ़ गई।

इस घोटाले में मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन की भूमिका को लेकर जांच एजेंसियां सक्रिय हो गई हैं। अब जब राष्ट्रपति ने FIR की मंजूरी दे दी है, तो दोनों नेताओं के खिलाफ औपचारिक जांच की प्रक्रिया तेज हो सकती है। यह मामला पहले से ही AAP सरकार के लिए बड़ी मुसीबत है, और अब कानूनी कार्रवाई के चलते पार्टी की साख पर भी असर पड़ सकता है। जांच एजेंसियां इस मामले में आगे की कार्रवाई करने के लिए तैयार हैं, और आने वाले दिनों में इसमें कई और बड़े खुलासे हो सकते हैं।।


प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : हिंदी न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।


Discover more from टेन न्यूज हिंदी

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

टिप्पणियाँ बंद हैं।