होली के उत्सवी माहौल में गामा-1 सामुदायिक भवन में भव्य होली मिलन समारोह

टेन न्यूज नेटवर्क

ग्रेटर नोएडा, (13 मार्च 2025): ग्रेटर नोएडा के सेक्टर गामा-1 स्थित सामुदायिक भवन में भव्य होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता हरिओम शर्मा ने की। कार्यक्रम में क्षेत्र के गणमान्य व्यक्तियों सहित सैकड़ों निवासियों ने भाग लिया और एकजुटता व विकास की प्रतिबद्धता दोहराई।

समारोह में गामा-1 के निवासी विरेंद्र सिंह गुड्डू ने सेक्टर के विकास को लेकर चिंता जताई और कहा कि भले ही यह इलाका सबसे हरा-भरा है, लेकिन बुनियादी विकास कार्यों की ओर प्रशासन का ध्यान कम रहा है। उन्होंने क्षेत्र के विकास के लिए अपना पूरा सहयोग देने का संकल्प लिया और निष्क्रिय रही पुरानी RWA पर सवाल उठाए। इस पर नवगठित RWA के महासचिव संजय भाटी ने सभी को आश्वस्त किया कि सेक्टरवासियों के सहयोग से क्षेत्र के विकास में कोई कमी नहीं रहने दी जाएगी।

कार्यक्रम में अश्विन कुमार ने होली पर्व की सामाजिक और सांस्कृतिक प्रासंगिकता को रेखांकित करते हुए कहा कि यह पर्व हमें प्रेम, सौहार्द और मिल-जुलकर रहने की प्रेरणा देता है। इस अवसर पर RWA अध्यक्ष भगत सिंह उर्फ डिंपल, हरबीर सिंह मावी, माया राम, प्रमोद भाटी एडवोकेट, अंजली शर्मा, विजय प्रधान, हरेंद्र भाटी, चंद्रपाल कसाना और कुलदीप अवाना समेत अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

समारोह का संचालन यशवीर भाटी ने किया, जिन्होंने अपने गीतों और गज़लों से समां बांध दिया। अंत में सभी सेक्टरवासियों ने एक-दूसरे को होली की शुभकामनाएँ दीं और क्षेत्र के समग्र विकास के लिए एकजुट होकर कार्य करने का संकल्प लिया।


प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : हिंदी न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।


Discover more from टेन न्यूज हिंदी

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

टिप्पणियाँ बंद हैं।