भारत विकास परिषद स्वर्णिम शाखा ने धूमधाम से मनाया होली मिलन समारोह
टेन न्यूज नेटवर्क
नोएडा, (13 मार्च 2025): भारत विकास परिषद स्वर्णिम शाखा ने सेक्टर-26 स्थित गंगोत्री हॉल, ई-1 में फूलों की होली का भव्य आयोजन किया। समारोह का शुभारंभ दीपोत्सव से हुआ, जिसमें परिषद के राष्ट्रीय वित्त मंत्री महेश बाबू गुप्ता एवं मंगलमय परिवार नोएडा के सभी सम्मानित सदस्य उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में पहुंचे सभी अतिथियों का चंदन का टीका और इत्र लगाकर पारंपरिक तरीके से स्वागत किया गया। इस विशेष आयोजन में फागुन के मधुर गीतों की धुन पर सभी ने रंग और उमंग के साथ नृत्य किया और स्वादिष्ट चटपटी चाट का आनंद लिया। शाखा सचिव प्रमोद शर्मा ने बताया कि इस आयोजन का उद्देश्य न केवल होली के उल्लास को साझा करना था, बल्कि समाज में सौहार्द और भाईचारे का संदेश भी देना था।
समारोह में स्वर्णिम शाखा के संरक्षक सुमन गुप्ता, नैवेद्य शर्मा, अध्यक्ष अजय अग्रवाल, कोषाध्यक्ष ओम प्रकाश बंसल, महिला संयोजिका स्मृति गुप्ता, महेंद्र शाह, मुकुल बाजपेयी, डॉ. एम. के. अग्रवाल, डॉ. नरेश शर्मा, आर. सी. बजाज, अनिल शर्मा और गोविंद शर्मा सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
पूरे कार्यक्रम में उत्साह और उमंग का माहौल बना रहा। अंत में सभी ने एक-दूसरे को होली की शुभकामनाएँ दीं और समाज में प्रेम, भाईचारे और समर्पण की भावना को और मजबूत करने का संकल्प लिया।
प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : हिंदी न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।
Discover more from टेन न्यूज हिंदी
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
टिप्पणियाँ बंद हैं।