स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने विश्व तंबाकू निषेध दिवस पर धूम्रपान न करने की शपथ ली
टेन न्यूज नेटवर्क
ग्रेटर नोएडा (13 मार्च 2025): विश्व तंबाकू निषेध दिवस के अवसर पर नोएडा के सेक्टर 39 स्थित जिला अस्पताल और स्वास्थ्य केंद्रों में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों ने धूम्रपान न करने की शपथ ली। इस दौरान जिले भर में तंबाकू से होने वाली बीमारियों के बारे में जागरूकता फैलाने के लिए विभिन्न अभियान भी चलाए गए।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. नरेंद्र कुमार ने सभी उपस्थित अधिकारियों और कर्मचारियों को धूम्रपान न करने की शपथ दिलाई। इस शपथ ग्रहण कार्यक्रम में जिला तंबाकू नियंत्रण प्रकोष्ठ द्वारा हस्ताक्षर अभियान भी चलाया गया। स्वास्थ्य केंद्रों पर लोगों को तंबाकू के सेवन से होने वाली गंभीर स्वास्थ्य समस्याओं के बारे में बताया गया।
जिला सलाहकार डॉ. श्वेता खुराना ने इस अवसर पर कहा कि, हस्ताक्षर अभियान के बाद एक गोष्ठी आयोजित की गई, जिसमें लोगों को तंबाकू के सेवन से होने वाली स्वास्थ्य समस्याओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. शुभ्रा मित्तल ने उपस्थित लोगों को तंबाकू की लत से बचने और धूम्रपान छोड़ने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने यह भी कहा, यदि अस्पताल परिसर में कोई व्यक्ति धूम्रपान करते हुए पाया जाता है, तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
स्वास्थ्य केंद्रों जैसे दादरी, जेवर, डाढा, कासना, और भंगेल में भी हस्ताक्षर अभियान और शपथ ग्रहण कार्यक्रम आयोजित किए गए। ग्रेटर नोएडा स्थित जिम्स अस्पताल में भी तंबाकू उन्मूलन केंद्र में आने वाले मरीजों को शपथ दिलाई गई। इस कार्यक्रम के दौरान डॉ. सुप्रकाश मंडल ने लोगों को तंबाकू की लत से होने वाली हानियों के बारे में बताया और उन्हें इससे बचने के लिए जागरूक किया।
विश्व तंबाकू निषेध दिवस की इस साल की थीम “क्विट एंड विन” (Quit and Win) रही, जिसका मतलब है “तंबाकू छोड़कर जीवन को जीतें।” इस दिन का मुख्य उद्देश्य तंबाकू सेवन के खतरों से लोगों को जागरूक करना और उन्हें तंबाकू छोड़ने के लिए प्रेरित करना है। इस अभियान के अंतर्गत स्वास्थ्य विभाग ने सभी को यह संदेश दिया कि धूम्रपान छोड़ने से शरीर में सकारात्मक परिवर्तन होते हैं और स्वास्थ्य में सुधार होता है।
यह आयोजन ना केवल अधिकारियों और कर्मचारियों के लिए बल्कि आम जनता के लिए भी एक प्रेरणा स्रोत बना, जो तंबाकू की लत को छोड़ने और स्वस्थ जीवन जीने के लिए प्रेरित हुए।।
प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : हिंदी न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।
Discover more from टेन न्यूज हिंदी
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
टिप्पणियाँ बंद हैं।