दिल्ली में नकली शराब फैक्ट्री का भंडाफोड़, महिला समेत दो गिरफ्तार

टेन न्यूज नेटवर्क

नई दिल्ली (11 मार्च 2025): दिल्ली पुलिस की उत्तरी जिले की स्पेशल स्टाफ टीम ने उत्तर-पूर्वी दिल्ली के गोकुलपुरी इलाके में चल रही एक अवैध शराब फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है। इस छापेमारी में पुलिस ने बड़ी मात्रा में नकली शराब, उसके निर्माण में इस्तेमाल होने वाला केमिकल और शराब की पैकिंग सामग्री बरामद की। इस कार्रवाई के दौरान पुलिस ने मुख्य आरोपित महिला सुमन और उसके सहयोगी ऑटो चालक पप्पू को गिरफ्तार किया है। पुलिस का दावा है कि यह गिरोह दिल्ली-एनसीआर में अवैध शराब की आपूर्ति कर रहा था और इसका नेटवर्क बहुत बड़े स्तर पर फैला हुआ था।

सिग्नेचर ब्रिज के पास बिछाया गया जाल

उत्तरी जिले के डीसीपी राजा बांठिया के मुताबिक, 24 फरवरी को स्पेशल स्टाफ की टीम को गुप्त सूचना मिली थी कि सुमन नाम की महिला पुल मिठाई क्षेत्र में नकली शराब की सप्लाई करने आने वाली है। इस जानकारी के आधार पर पुलिस ने सिग्नेचर ब्रिज के पास जाल बिछाया। मुखबिर की निशानदेही पर जब एक ऑटो को रोका गया तो उसमें से 20 कार्टन नकली शराब बरामद हुई, जिस पर “केवल हरियाणा में बिक्री के लिए” लिखा हुआ था। पूछताछ में ऑटो चालक पप्पू ने बताया कि वह केवल शराब की डिलीवरी करता है और असली सरगना सुमन है, जो गोकुलपुरी इलाके में एक बड़े नेटवर्क के तहत यह अवैध कारोबार चला रही थी।

गोकुलपुरी में फैक्ट्री का पर्दाफाश

पुलिस ने सख्ती से पूछताछ की तो सुमन ने स्वीकार किया कि वह गोकुलपुरी निवासी वीरेंद्र यादव के लिए काम करती है, जो इस पूरे अवैध कारोबार का मास्टरमाइंड है। उसके बयान के आधार पर पुलिस ने गोकुलपुरी के नाला रोड गंगा विहार, शिव मंदिर के पास स्थित एक गोदाम पर छापा मारा। वहां पुलिस को अवैध शराब बनाने का पूरा सेटअप मिला, जिसमें बड़ी संख्या में शराब की बोतलें, बारकोड, ढक्कन, डिब्बे, फ्लेवर और केमिकल रखे हुए थे।

हजारों लीटर केमिकल और शराब बरामद

छापेमारी के दौरान पुलिस ने वहां से 222 कार्टन अवैध शराब (लगभग 12,045 क्वार्टर बोतलें), 1,885 लीटर स्प्रिट और कई टन कच्चा माल बरामद किया। इसके अलावा, दो बोतल सील करने की मशीन, केमिकल से भरे आठ बड़े ड्रम, कई छोटे-छोटे डिब्बे, सैकड़ों खाली बोतलें, शराब के लेबल और खाली कार्टन भी जब्त किए गए। यह अवैध फैक्ट्री बहुत ही सुनियोजित ढंग से चलाई जा रही थी, जहां पर नकली शराब को असली ब्रांड के नाम पर पैक किया जाता था और फिर दिल्ली-एनसीआर के विभिन्न हिस्सों में इसकी सप्लाई की जाती थी।

गिरोह का सरगना फरार, तलाश जारी

पूछताछ में सामने आया कि इस पूरे गिरोह का मुख्य सरगना वीरेंद्र यादव है, जो गोकुलपुरी में ही रहता है। जब पुलिस ने उसके ठिकाने पर छापा मारा तो वह फरार हो चुका था। पुलिस अब उसकी तलाश में जुटी हुई है और उसके संभावित ठिकानों पर दबिश दी जा रही है। वीरेंद्र यादव इस अवैध कारोबार को लंबे समय से चला रहा था और वह बाजार में सप्लाई करने के लिए नामी कंपनियों के लेबल और बारकोड का इस्तेमाल कर रहा था, जिससे नकली शराब को असली बताया जा सके।

दिल्ली-एनसीआर में फैला था गिरोह का नेटवर्क

प्रारंभिक जांच में पता चला है कि यह गिरोह दिल्ली, नोएडा, गाजियाबाद, फरीदाबाद और गुरुग्राम में नकली शराब की आपूर्ति कर रहा था। खासकर, अवैध शराब की बिक्री ज्यादा मुनाफे के चलते त्योहारी सीजन और होली जैसे अवसरों पर बढ़ जाती थी। पुलिस अब यह पता लगाने में जुटी है कि गिरोह के और कौन-कौन से सदस्य इस अवैध कारोबार में शामिल हैं। इसके अलावा, शराब की सप्लाई लेने वाले लोगों की भी पहचान की जा रही है।

कानूनी कार्रवाई और आगे की जांच

गिरफ्तार महिला सुमन और ऑटो चालक पप्पू के खिलाफ एक्साइज एक्ट और आईपीसी की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही फरार सरगना वीरेंद्र यादव को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा। इस मामले की जांच जारी है और पुलिस यह भी पता लगाने की कोशिश कर रही है कि इस गिरोह के तार किसी अन्य बड़े नेटवर्क से तो नहीं जुड़े हैं। दिल्ली में नकली शराब के बढ़ते मामलों को देखते हुए पुलिस अब अवैध शराब कारोबारियों पर कड़ी नजर रख रही है और लगातार छापेमारी अभियान चला रही है।।


प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : हिंदी न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।


Discover more from टेन न्यूज हिंदी

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

टिप्पणियाँ बंद हैं।