गाजीपुर में रोहित की हत्या पर बवाल, पुलिस ने दो आरोपियों को किया गिरफ्तार
टेन न्यूज़ नेटवर्क
नई दिल्ली (10 मार्च 2025): दिल्ली के गाजीपुर फूल मंडी के पास 32 वर्षीय रोहित की गोली मारकर हत्या किए जाने के बाद इलाके में भारी तनाव फैल गया है। रोहित की मौत से आक्रोशित स्थानीय लोगों और परिवारजनों ने अक्षरधाम-गाजीपुर रोड को जाम कर दिया, जिससे नेशनल हाईवे-24 पर भारी ट्रैफिक जाम लग गया। प्रदर्शनकारियों ने आरोपियों को कड़ी सजा देने और पुलिस से जल्द से जल्द कार्रवाई करने की मांग की। इस मामले में पुलिस ने दो आरोपियों, नसीम और तारिक, को गिरफ्तार किया है, जबकि तीन अन्य की तलाश जारी है।
हत्या की असली वजह अभी तक साफ नहीं हो पाई है, लेकिन कुछ प्रदर्शनकारियों का कहना है कि रोहित ने इलाके में अवैध गतिविधियों के खिलाफ आवाज उठाई थी, जिसके चलते उसे निशाना बनाया गया। एक प्रदर्शनकारी, विजेंद्र, ने कहा कि रोहित गुर्जर समुदाय से था और इलाके में अवैध वसूली व गैरकानूनी कारोबार का विरोध कर रहा था, इसी वजह से उसे गोली मारी गई। वहीं, पुलिस इस मामले को सांप्रदायिक एंगल देने से इनकार कर रही है और हत्या के पीछे की असली वजह तलाशने में जुटी है।
प्रदर्शनकारियों ने प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए रोहिंग्या मुसलमानों को भी इस घटना से जोड़ा। चौधरी करम सिंह रावत नाम के एक प्रदर्शनकारी ने कहा कि अगर पुलिस चाहती तो हत्यारों को अब तक पकड़ लिया जाता। उन्होंने रोहिंग्या समुदाय पर भी सवाल उठाते हुए कहा कि इलाके में बाहरी लोगों की मौजूदगी से स्थानीय लोगों को खतरा है। रावत ने चेतावनी दी कि अगर जल्द न्याय नहीं मिला, तो आंदोलन और तेज होगा।
पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को शांत करने और हाईवे को खुलवाने की कोशिश की, लेकिन भीड़ मामले में त्वरित न्याय की मांग पर अड़ी रही। प्रशासन लगातार लोगों से शांति बनाए रखने की अपील कर रहा है और जांच जारी है। अब सभी की नजरें इस बात पर टिकी हैं कि पुलिस इस हत्याकांड में क्या खुलासा करती है और आरोपियों को कब तक पकड़ पाती है।।
प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : हिंदी न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।
Discover more from टेन न्यूज हिंदी
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
टिप्पणियाँ बंद हैं।