पानी का गलत बिल न भरें, सरकार बनते ही गलत बिल माफ करेंगे: अरविंद केजरीवाल

टेन न्यूज नेटवर्क

नई दिल्ली, (07 दिसंबर 2024): दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने शनिवार को मालवीय नगर विधानसभा में पदयात्रा के दौरान जनता से संवाद किया। इस दौरान उन्होंने पानी के गलत बिलों पर चिंता जताई और वादा किया कि उनकी सरकार बनने पर सभी गलत बिल माफ कर दिए जाएंगे।

केजरीवाल ने कहा, “मुझे पता चला है कि कई लोगों के पानी के बिल गलत आए हैं। मैं उनसे कहना चाहता हूं कि ऐसे बिल न भरें। सरकार बनते ही सारे गलत बिल माफ कर दिए जाएंगे। हमने हर महीने 20,000 लीटर पानी फ्री किया है और जहां पानी नहीं पहुंचा, वहां भी पहुंचाने का काम करेंगे।”

उन्होंने पिछले 10 साल में दिल्ली में किए गए विकास कार्यों का उल्लेख करते हुए कहा कि उनकी सरकार ने ईमानदारी से काम करके बिजली, पानी, स्वास्थ्य और शिक्षा के क्षेत्र में बड़ा बदलाव किया है। “पहले दिल्ली में बिजली के लंबे कट लगते थे, लेकिन अब 24 घंटे बिजली आती है। पहले हजारों रुपये के बिजली बिल आते थे, लेकिन अब कई लोगों को जीरो बिल मिलते हैं। सरकारी स्कूलों और अस्पतालों की स्थिति में सुधार हुआ है। मोहल्ला क्लीनिक ने लाखों लोगों को लाभ पहुंचाया है,” उन्होंने कहा।

मालवीय नगर की इस पदयात्रा में बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए। बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक में केजरीवाल को लेकर जबरदस्त उत्साह दिखा। जनता ने फूल-मालाओं और शॉल पहनाकर उनका भव्य स्वागत किया। पदयात्रा के दौरान केजरीवाल ने दुकानदारों, महिलाओं और बुजुर्गों से बातचीत की।।


Discover more from टेन न्यूज हिंदी

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

टिप्पणियाँ बंद हैं।