“आपकी उतरन, किसी की जरूरत” अभियान ने पूरे किए 101 दिन, 55,000 से अधिक कपड़े जरूरतमंदों तक पहुंचे
टेन न्यूज नेटवर्क
ग्रेटर नोएडा वेस्ट (10 मार्च 2025): समाजसेवा और परोपकार के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान देने वाली संस्था “नेकी का डब्बा फाउंडेशन” द्वारा शुरू किए गए अभियान “आपकी उतरन, किसी की जरूरत” ने अपनी 101 दिनों की यात्रा पूरी कर 55,000 से अधिक वस्त्र जरूरतमंदों तक पहुँचाए हैं। इस अभियान को ग्रेटर नोएडा वेस्ट की विभिन्न सोसाइटियों, कस्बों, कॉरपोरेट संस्थानों, स्कूलों तथा देश के विभिन्न हिस्सों से मिले सहयोग ने और भी अधिक प्रभावी बनाया है।
सेवा और समर्पण का संकल्प
संस्था के संस्थापक गिरीश चंद्र शुक्ला ने अभियान की सफलता पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा, “हम समाज के वंचित वर्ग के उत्थान के लिए प्रतिबद्ध हैं। हमारी संस्था सेवा बस्तियों के बच्चों को शिक्षा एवं मूलभूत सुविधाएँ उपलब्ध कराने के साथ उनमें राष्ट्रप्रेम व आत्मनिर्भरता की भावना विकसित करने का भी कार्य कर रही है।”
इस अवसर पर पूर्व नेवी ऑफिसर और मोटिवेशनल स्पीकर श्री नरेंद्र पाल सिंह ने कहा कि “हमारा लक्ष्य समाज में जागरूक और सशक्त नागरिक तैयार करना है, जो न केवल अपने भविष्य का निर्माण करें बल्कि राष्ट्र निर्माण में भी सक्रिय भूमिका निभाएँ।”
होली का उल्लास और वॉलंटियर्स का सम्मान
कार्यक्रम के दौरान नेकी का डब्बा फाउंडेशन की टीम ने सेवा बस्ती में बच्चों के साथ होली का उत्सव मनाया। बच्चों ने रंगों के साथ खुशियों के रंग भी बिखेरे, जिससे आयोजन में उमंग और उल्लास का माहौल बना रहा।
इस अवसर पर संस्था ने इस अभियान में महत्वपूर्ण योगदान देने वाले समर्पित वॉलंटियर्स को सम्मानित कर उनकी निःस्वार्थ सेवा की सराहना की। फाउंडेशन ने इन कर्मठ सहयोगियों को न केवल प्रशस्ति पत्र प्रदान किए, बल्कि उनके योगदान को समाज के लिए प्रेरणादायक बताया।
मुहिम की सफलता के नायक
इस अभियान की सफलता के पीछे उन वॉलंटियर्स का समर्पण है, जिनकी उदारता और सेवा भावना ने न केवल जरूरतमंदों तक वस्त्र पहुँचाए, बल्कि उनके जीवन में आत्मसम्मान और गरिमा की नई रोशनी भी जगाई।
कार्यक्रम के दौरान डॉ. अमित कपूर (निदेशक, पावी चाइल्ड क्लिनिक, ग्रेटर नोएडा वेस्ट) ने फाउंडेशन की एक अन्य महत्वपूर्ण पहल “नेकी की दवा” के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि यह पहल आर्थिक रूप से कमजोर और जरूरतमंद बच्चों को निःशुल्क चिकित्सा सहायता प्रदान करने के लिए कार्यरत है। इसके अंतर्गत उन परिवारों तक आवश्यक दवाएं और चिकित्सा सुविधाएं पहुँचाने का प्रयास किया जा रहा है, जो महंगे इलाज का खर्च वहन करने में असमर्थ हैं।
सम्मानित वॉलंटियर्स
इस अवसर पर सचिन सेंगर, सावित्री चौधरी, प्रशांत शुक्ला, अंजू त्यागी, आशुतोष श्रीवास्तव, दिनेश मिश्रा, अजय गर्ग, नीरज महेश्वरी, बृजेश शुक्ला, नरेंद्र चौधरी और स्वप्निल श्रीवास्तव को सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से कमल किशोर, पूजा ठेनुआ, उर्वशी मसंद, संगीता, नीलम राणा और सोनिया पाण्डेय सहित कई अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
“नेकी का डब्बा फाउंडेशन” समाज में समानता, सेवा और परोपकार की भावना को सशक्त करने के लिए निरंतर प्रयासरत है और आगे भी इस दिशा में अपनी सेवाएं जारी रखेगा।।
प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : हिंदी न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।
Discover more from टेन न्यूज हिंदी
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
टिप्पणियाँ बंद हैं।