दादरी में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के स्वागत एवं सभा की तैयारियां जोरो पर

टेन न्यूज नेटवर्क

ग्रेटर नोएडा (07 मार्च 2025): गौतमबुद्ध नगर जिले में कई कार्यक्रमों के चलते 8 मार्च को उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) का आगमन होने जा रहा है। जिले के भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारी और जनप्रतिनिधि सीएम योगी के आगमन की तैयारियां में जुटे हुए हैं।

भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) के पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं ने 8 मार्च को गौतमबुद्ध नगर के दादरी क्षेत्र के एनटीपीसी गेट पर वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की भव्य प्रतिमा के अनावरण व जनसभा कार्यक्रम के निमित्त मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी के प्रस्तावित कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण, व्यवस्था बैठक कर तैयारियों की समीक्षा क्षेत्रीय अध्यक्ष सतेन्द्र शिसोदिया एवं विधायक मास्टर तेजपाल नागर जिला अध्यक्ष गजेन्द्र मावी ने कार्यक्रम स्थल की समीक्षा बैठक की।

बिसाडा, पताडी, कतारपुर, खगोडा, रसूलपुर आदि गाँवों में योगी की जनसभा के लिये जनसंपर्क कर लोगों को जनसभा में पहुँचने के लिये निवेदन कर सम्पर्क किया।

इस अवसर पर मुख्यरूप से क्षेत्रीय अध्यक्ष सतेन्द्र शिसोदिया, विधायक तेजपाल नागर, भारतीय जनता पार्टी जिला अध्यक्ष गजेन्द्र मावी, जिला महामंत्री दीपक भारद्वाज, योगेश चौधरी, धर्मेन्द्र कोरी, मनोज गर्ग, अभिषेक शर्मा, जिला मीडिया प्रभारी कर्मवीर आर्य, धीर राणा, मनीष भाटी आदि दर्ज़नों कार्यकर्ताओं के साथ सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित रहे।


प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : हिंदी न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।


Discover more from टेन न्यूज हिंदी

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

टिप्पणियाँ बंद हैं।