ITS डेंटल काॅलेज में PG डे का आयोजन

आई0टी0एस0 डेंटल काॅलेज, ग्रेटर नोएडा में दिनांक 06 मार्च, 2025 को पीजी डे का आयोजन किया गया। जिसमें संस्थान के अध्ययनरत एम0डी0एस0 छात्रों और शिक्षकों ने भाग लिया।

इस अवसर पर पी0जी0 कोआॅर्डिनेटर डाॅ0 मौसमी गोस्वामी ने बताया कि कार्यक्रम में सांस्कृतिक, नाच-गायन फैशन शो तथा क्रिकेट, कैरम, चैस, खो-खो, बैटमिंटन आदि खेलों का अयोजन किया गया, जिसमें सभी पी0जी0 छात्रों के साथ सभी शिक्षकों ने भी भाग लिया।

कार्यक्रम का उद्घाटन संस्थान के प्रधानाचार्य डाॅ0 सचित आनंद अरोरा के द्वारा किया गया। डाॅ0 अरोरा ने छात्रों को बधाई देते हुए कहा कि एम0डी0एस0 के छात्रों को जटिल पाठ्यक्रम और मरीजों के साथ व्यस्तता होने के कारण समय नहीं मिल पाता है जिससे उनके अन्दर छिपी अन्य प्रतिभाएं धीरे-धीरे विलुप्त हो जाती है।

डाॅ0 अरोरा ने कि पी0जी0 छात्रों के कठिन मेहनत की तारीफ करते हुए कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रम से उन्हें अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर मिलता है और उनका मानसिक तनाव भी कम होता है।

इस अवसर पर छात्रों और शिक्षकों के बीच हुए क्रिकेट मैच, कैरम, टेबल टेनिस आदि की सराहना करते हुए कहा कि इससे छात्रों और शिक्षकों को एक दूसरे को समझने का अवसर मिलता है, तथा टीम के रूप में काम करने में मदद मिलती है। दिनभर खेल-कूद, नाच गायन एवं मस्ती के बाद पी0जी0 के छात्रों ने शाम का आयोजित डी0जे0 में खूब धमाल मचाया।
कार्यक्रम के अन्त में संस्थान के सभी पी0जी0 के छात्रों ने अपने शिक्षकों के साथ रात्रि भोजन करते हुए अपने उज्ज्वल भविष्य एवं मार्गदर्शन हेतु शिक्षकों से आशीर्वाद प्राप्त किया।

संस्थान के उपाध्यक्ष सोहिल चडढा ने पी0जी0 डे में उपस्थित सभी छात्रों एवं शिक्षकों को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।


Discover more from टेन न्यूज हिंदी

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

टिप्पणियाँ बंद हैं।