जिले में सीएम योगी के आगमन की तैयारियों का जायजा लेने में जुटे दादरी विधायक

टेन न्यूज नेटवर्क

ग्रेटर नोएडा (06 मार्च 2025): गौतमबुद्ध नगर जिले‌ (Gautam Buddha Nagar) में कई कार्यक्रमों के चलते 8 मार्च को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi) का आगमन होने जा रहा है। इसी कड़ी में दादरी विधायक तेजपाल नागर सीएम योगी के आगमन से जुड़ी तैयारियों का जायजा लेने में लगे हैं।

दादरी विधायक तेजपाल नागर (Dadri MLA Tejpal Nagar) ने जानकारी देते हुए बताया कि आज 6 मार्च एनटीपीसी टाउन में क्षेत्रीय अध्यक्ष सत्येंद्र सिसोदिया के साथ बैठक कर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर विस्तार से चर्चा की।

विधायक तेजपाल नागर ने बताया कि दादरी में 8 मार्च को होने वाली मुख्यमंत्री योगी की भव्य जनसभा की तैयारियों का निरीक्षण किया। सभा स्थल पर व्यवस्थाओं का जायजा लिया और सुनिश्चित किया कि सभी आवश्यक प्रबंध सुचारू रूप से पूरे किए जाएं। मुख्यमंत्री की जनसभा को लेकर क्षेत्र में जबरदस्त उत्साह है, और बड़ी संख्या में लोग इस ऐतिहासिक अवसर का साक्षी बनने के लिए प्रतीक्षित हैं।

आगे दादरी विधायक ने कहा कि मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर व्यापक स्तर पर तैयारियां की जा रही हैं, जिससे यह कार्यक्रम ऐतिहासिक और सफल हो सके। कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारियों से आह्वान किया कि वे पूरी ऊर्जा और समर्पण के साथ इस कार्यक्रम को भव्य बनाने में योगदानदे।


प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : हिंदी न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।


Discover more from टेन न्यूज हिंदी

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

टिप्पणियाँ बंद हैं।