दिल्ली पुलिस का बड़ा ऑपरेशन, 69 किलो गांजा जब्त, वांछित तस्कर गिरफ्तार

टेन न्यूज़ नेटवर्क

नई दिल्ली (06 मार्च 2025): दिल्ली पुलिस ने ‘नशा मुक्त भारत अभियान’ के तहत एक बड़ी कार्रवाई करते हुए 69 किलोग्राम गांजा बरामद किया और एक वांछित तस्कर को गिरफ्तार किया, जो एनडीपीएस एक्ट के दो मामलों में फरार था। पुलिस के अनुसार, जब्त किए गए नशीले पदार्थ की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब ₹35 लाख रुपये आंकी गई है। यह अभियान दिल्ली को ड्रग्स मुक्त बनाने के लिए उपराज्यपाल (LG) के विज़न के तहत चलाया गया, जिसमें क्राइम ब्रांच की नारकोटिक्स ड्रग्स रोधी (NDR) यूनिट ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

तस्करी में इस्तेमाल कार और मोबाइल फोन जब्त

पुलिस ने इस ऑपरेशन के दौरान एक कार और दो मोबाइल फोन भी जब्त किए, जिनका इस्तेमाल ड्रग्स की तस्करी में किया जा रहा था। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि यह ड्रग नेटवर्क दिल्ली और आसपास के राज्यों में अवैध नशीले पदार्थों की सप्लाई कर रहा था। गिरफ्तार आरोपी काफी समय से पुलिस की रडार पर था, लेकिन अपनी पहचान बदलकर फरारी काट रहा था। दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने इस ऑपरेशन को बेहद सफलता के साथ अंजाम दिया। इस कार्रवाई का नेतृत्व कर रहे अधिकारियों में शामिल थे इंस्पेक्टर विवेक मलिक ,एसीपी उमेश बर्थवाल,डीसीपी श्री आदित्य गौतम, अतिरिक्त पुलिस आयुक्त (क्राइम) श्री संजय कुमार सैन। इन अधिकारियों की तेज़ और प्रभावी कार्रवाई के चलते दिल्ली पुलिस को ड्रग तस्करों के खिलाफ एक और बड़ी कामयाबी मिली है।

दिल्ली पुलिस ने साफ कर दिया है कि शहर को ड्रग्स मुक्त बनाने के लिए यह ऑपरेशन सिर्फ एक शुरुआत है। पुलिस लगातार नशीले पदार्थों के अवैध व्यापार से जुड़े गिरोहों पर शिकंजा कस रही है। आने वाले दिनों में अधिक ऑपरेशन चलाए जाएंगे, जिससे ड्रग्स माफिया के नेटवर्क को पूरी तरह ध्वस्त किया जा सके। केंद्र सरकार और दिल्ली पुलिस का लक्ष्य समाज को नशे की लत से बचाना और युवाओं को इस जाल में फंसने से रोकना है। ‘नशा मुक्त भारत अभियान’ के तहत, हर ड्रग तस्कर को गिरफ्तार कर उनके पूरे नेटवर्क को खत्म करना प्राथमिकता बनी हुई है। पुलिस ने आम जनता से भी अपील की है कि अगर उन्हें ड्रग्स से जुड़ी कोई भी संदिग्ध गतिविधि दिखाई दे, तो तुरंत पुलिस को सूचित करें।

दिल्ली पुलिस की लगातार कार्रवाई और सरकार की सख्ती से यह उम्मीद की जा रही है कि आने वाले समय में राजधानी को पूरी तरह ड्रग्स मुक्त बनाया जा सकेगा। हालांकि, इस लड़ाई में केवल पुलिस ही नहीं, बल्कि समाज और जनता को भी अपनी जिम्मेदारी निभानी होगी। जागरूकता, सतर्कता और कठोर कानून लागू करके ही ड्रग्स तस्करी के इस नेटवर्क को पूरी तरह खत्म किया जा सकता है।


प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : हिंदी न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।


Discover more from टेन न्यूज हिंदी

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

टिप्पणियाँ बंद हैं।