नोएडा एयरपोर्ट के कार्गो में बनेगी फ्रूट प्रोसेसिंग यूनिट, वैश्विक निर्यात को प्रोत्साहन

टेन न्यूज नेटवर्क

ग्रेटर नोएडा (05 मार्च 2025): नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट (Noida International Airport) परिसर में मल्टीमॉडल कार्गो हब के पास एक आधुनिक फ्रूट बेस्ड प्रोसेसिंग यूनिट स्थापित की जाएगी। इस परियोजना का उद्देश्य फलों और जूस के उत्पादन और निर्यात को बढ़ावा देना है, जिससे जेवर और आसपास के जिलों के किसानों को सीधा लाभ मिल सके। इस पहल को वित्तीय रूप देने के लिए नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (NIAL), विश्व बैंक, इनोवा फूड पार्क और भारत बायोटेक की सहायक कंपनी इनोवाबैंक के अधिकारियों की एक समिति बनाई गई है।

उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह ने सोमवार को नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के पास एक निर्यात केंद्र (Export Hub) विकसित करने को लेकर विश्व बैंक, इनोवा फूड पार्क, AISATS, YIAPL और NIAL के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की। इस दौरान उन्होंने बागवानी आधारित निर्यात केंद्र स्थापित करने पर चर्चा की और संबंधित पक्षों को इसका वित्तीय मॉडल तैयार करने के लिए आपसी समन्वय बढ़ाने का निर्देश दिया।

अधिकारियों के अनुसार, प्रस्तावित फ्रूट प्रोसेसिंग यूनिट को AISATS कंपनी द्वारा विकसित की जा रही कोल्ड चेन सिस्टम के साथ जोड़ा जाएगा। इससे फलों और जूस को ताजगी बनाए रखते हुए अंतरराष्ट्रीय बाजारों तक तेजी से पहुंचाया जा सकेगा। इस पूरी योजना को कारगर बनाने के लिए विश्व बैंक ने 350 करोड़ रुपये की आर्थिक सहायता देने का आश्वासन दिया है।

फलों की सफाई और खाद्य संरक्षण के लिए गामा विकिरण सुविधा की आवश्यकता होगी, लेकिन सुरक्षा कारणों से इसे एयरपोर्ट परिसर में नहीं रखा जा सकता। इस समस्या के समाधान के लिए NIAL के CEO अरुण वीर सिंह ने सेक्टर 22E में भूमि आवंटित करने का प्रस्ताव दिया है।

कैसे होगा फलों का निर्यात?

फलों की सफाई और गुणवत्ता परीक्षण के लिए उन्हें पहले गामा विकिरण केंद्र में ले जाया जाएगा।

इसके बाद, उन्हें फ्रूट प्रोसेसिंग यूनिट में भेजा जाएगा, जहां से जूस और अन्य पैक्ड फलों का उत्पादन होगा।

अंत में, इन उत्पादों को कोल्ड चेन सिस्टम से जोड़कर तेजी से अंतरराष्ट्रीय बाजारों में निर्यात किया जाएगा।

इस परियोजना से जेवर और आसपास के जिलों के किसानों को अपने उत्पादों के लिए बेहतर बाजार मिलेगा। साथ ही, फलों को प्रोसेस करने और निर्यात करने की इस सुविधा से कृषि और खाद्य प्रसंस्करण उद्योग में रोजगार के अवसर भी बढ़ेंगे। नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के कार्गो में फ्रूट प्रोसेसिंग यूनिट की स्थापना राज्य के किसानों और व्यापारियों के लिए एक बड़ी सौगात साबित होगी। इससे फलों के निर्यात में तेजी आएगी, अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उत्तर प्रदेश के उत्पादों की पहचान बनेगी और क्षेत्र में आर्थिक विकास को बल मिलेगा।


प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : हिंदी न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।


Discover more from टेन न्यूज हिंदी

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

टिप्पणियाँ बंद हैं।