DD RWA के पदाधिकारियों ने ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ से की मुलाकात
टेन न्यूज नेटवर्क
ग्रेटर नोएडा, (05 मार्च 2025): डिस्टिक डेवलपमेंट रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन (DD RWA) के एक प्रतिनिधिमंडल ने आज ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण (Greater Noida Authority) के सीईओ रवि कुमार एनजी (Ravi Kumar NG) से मुलाकात कर शहर की विभिन्न समस्याओं को उनके समक्ष रखा। इस बैठक में एसीईओ प्रेरणा सिंह (ACEO Prerna Singh) और एसीईओ श्रीलक्ष्मी वी. एस. भी मौजूद रहीं। बैठक में ग्रेटर नोएडा की तेजी से बढ़ती आबादी, सार्वजनिक परिवहन, सामुदायिक केंद्रों की देखरेख, स्ट्रीट डॉग्स की समस्या और सड़क मरम्मत जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा की गई।
DD RWA अध्यक्ष एन पी सिंह (NP Singh) ने बताया कि ग्रेटर नोएडा में जनसंख्या लगातार बढ़ रही है, लेकिन अभी तक यातायात व्यवस्था पर्याप्त रूप से विकसित नहीं हो सकी है। इस पर सीईओ रवि कुमार एनजी ने आश्वासन दिया कि जल्द ही शहर में 500 नई बसों का संचालन किया जाएगा, जिससे आवागमन में सुधार होगा।
इसके अलावा, बैठक में शहर के सामुदायिक केंद्रों की दयनीय स्थिति पर भी चर्चा हुई। कई सेक्टरों के सामुदायिक केंद्र देखरेख के अभाव में जर्जर हो चुके हैं। इस पर प्राधिकरण ने जल्द ही विभिन्न RWA को इनकी देखभाल की जिम्मेदारी देने का आश्वासन दिया।
ग्रेटर नोएडा में बढ़ते स्ट्रीट डॉग्स के आतंक को लेकर भी बैठक में चिंता व्यक्त की गई। प्रतिनिधिमंडल ने मांग की कि इन कुत्तों के प्रबंधन के लिए उचित व्यवस्था की जाए। इस पर प्राधिकरण ने बताया कि जल्द ही नोएडा के डॉग सेंटर में ग्रेटर नोएडा के विभिन्न सेक्टरों से कुत्तों को शिफ्ट किया जाएगा, जिससे यह समस्या काफी हद तक नियंत्रित हो सकेगी।
इसके अलावा, ग्रेटर नोएडा वेस्ट को नोएडा से जोड़ने वाली 130 मीटर झज्जर सड़क की खस्ताहाल स्थिति पर भी चर्चा हुई। अधिकारियों ने इसे जल्द से जल्द मरम्मत करवाने का आश्वासन दिया, जिससे हजारों यात्रियों को राहत मिलेगी।
इस महत्वपूर्ण बैठक में डीडी आरडब्लूए अध्यक्ष एन पी सिंह, महासचिव शेर सिंह भाटी, उपाध्यक्ष सतबीर मुखिया, जितेंद्र भाटी, ममता तिवारी, ग्रेटर नोएडा वेस्ट अध्यक्ष गजराज सिंह, अनिल सिंह और पूनम सिंह सहित कई अन्य पदाधिकारी और सदस्य उपस्थित रहे।।
प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : हिंदी न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।
Discover more from टेन न्यूज हिंदी
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
टिप्पणियाँ बंद हैं।