ग्रेटर नोएडा, (05 मार्च 2025): गौतमबुद्ध नगर में आगामी 8 मार्च को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Uttar Pradesh CM Yogi Adityanath) का आगमन होने जा रहा है। इससे पहले, भारतीय किसान यूनियन (भाकियू) मंच ने किसानों की समस्याओं को सरकार तक पहुंचाने के लिए आज बुधवार को प्रदेश कार्यालय, दादरी में एक अहम बैठक आयोजित की। इस बैठक में किसानों की लंबित मांगों और बढ़ती समस्याओं को लेकर चर्चा हुई और मुख्यमंत्री से उनके समाधान की उम्मीद जताई गई।
भाकियू मंच के प्रदेश अध्यक्ष मास्टर मनमिंदर भाटी ने जानकारी देते हुए बताया कि 08 मार्च को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एनटीपीसी दादरी टाउनशिप में शेरोमणी महाराणा प्रताप जी की प्रतिमा के अनावरण और जनसभा के लिए आ रहे हैं। इस दौरान यूनियन उनका स्वागत व अभिनंदन करती है, लेकिन साथ ही यह भी आवश्यक है कि वे किसानों की समस्याओं पर विशेष ध्यान दें। उन्होंने कहा कि किसान पिछले 35 वर्षों से समान मुआवज़ा और रोजगार की मांग को लेकर संघर्ष कर रहे हैं, लेकिन अभी तक उनकी समस्याओं का पूर्ण समाधान नहीं हुआ है। इसके अलावा, औद्योगिक प्रदूषण से बढ़ती बीमारियों के कारण किसानों की मृत्यु दर में वृद्धि हो रही है, जो अत्यंत गंभीर विषय है।
प्रदेश उपाध्यक्ष एडवोकेट हिमांशु राणा ने कहा कि साठा-चौरासी क्षेत्र को नोएडा से जोड़ने वाला एकमात्र मुख्य मार्ग अत्यधिक व्यस्त रहता है, जिससे आए दिन दुर्घटनाएं हो रही हैं। उन्होंने इस मार्ग को चौड़ा करने और सुधारने की मांग की। वहीं, प्रदेश सचिव मनदीप राघव ने कहा कि उन्हें मुख्यमंत्री से पूरी उम्मीद है कि वे किसानों की समस्याओं को प्रमुखता से पटल पर रखेंगे और उनके समाधान की दिशा में ठोस कदम उठाएंगे।
एनटीपीसी दादरी महासचिव अजब सिंह भाटी ने क्षेत्र के युवाओं के लिए स्थायी रोजगार की आवश्यकता को रेखांकित किया और मुख्यमंत्री से इस पर ठोस नीति बनाने की अपील की। वहीं, सत्येंद्र शर्मा (एनटीपीसी अध्यक्ष) ने कहा कि ग्राम सलारपुर रेलवे फाटक पर एक ओवरब्रिज बनाया जाना चाहिए, जिससे स्थानीय निवासियों को आपातकालीन परिस्थितियों में आवागमन में सुविधा हो।
इस बैठक में शिवकुमार भाटी, जतिन कलशन, हरिओम राणा, गौरव शर्मा, सुखपाल भाटी, योगी भाटी, मनीष राणा, विकास कलशन सहित कई अन्य किसान मौजूद रहे। सभी ने एक स्वर में सरकार से अपील की कि किसानों की समस्याओं का शीघ्र समाधान निकाला जाए और उनके हितों को प्राथमिकता दी जाए।
प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : हिंदी न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।
Discover more from टेन न्यूज हिंदी
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
टिप्पणियाँ बंद हैं।