विपश्‍यना में भी VIP कल्चर?, अरविंद केजरीवाल के काफिले पर मचा विवाद

टेन न्यूज़ नेटवर्क

नई दिल्ली (05 मार्च 2025): दिल्ली विधानसभा चुनाव (Delhi Vidhansabha Election) में हार के बाद अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) पहली बार सार्वजनिक रूप से अपने काफिले के साथ नजर आए, लेकिन इस बार उनका यह काफिला दिल्ली में नहीं, बल्कि पंजाब में था। बताया जा रहा है कि केजरीवाल अगले 10 दिनों तक पंजाब के एक विपश्‍यना सेंटर में रहेंगे। लेकिन विपश्‍यना जैसे आध्यात्मिक और सादगी पर आधारित कार्यक्रम में सौ से अधिक गाड़ियों का काफिला उनके साथ जाने से सियासी हलकों में बवाल मच गया है। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता संदीप दीक्षित, आप सांसद स्वाति मालीवाल और बीजेपी नेता मनजिंदर सिंह सिरसा ने इस मुद्दे पर केजरीवाल को घेरा है।

कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित ने केजरीवाल पर तंज कसते हुए कहा कि “विपश्‍यना जैसी साधना में भी वह अपने साथ 100 गाड़ियों का काफिला ले जा रहे हैं। यह दिखाता है कि वह अब भव्य और आलीशान जीवन शैली के आदी हो चुके हैं।” उन्होंने आगे कहा कि “मैं 10 साल से कह रहा हूं कि अरविंद केजरीवाल सत्ता के लालची हैं। जब उन्हें सादगी के नाम पर वोट मिलते थे, तब भी यह सब केवल दिखावा था। वह अब उस फिजूलखर्ची के इतने आदी हो चुके हैं कि उनके आध्यात्मिक साधना में भी VIP कल्चर बना हुआ है।”

केजरीवाल के काफिले पर निशाना साधते हुए आप सांसद स्वाति मालीवाल ने भी वीडियो शेयर कर सवाल उठाए। उन्होंने लिखा, “जिस पंजाब की जनता ने इतना प्यार दिया, उससे इतना डर क्यों लगता है केजरीवाल जी को? VIP कल्चर का विरोध करने वाले केजरीवाल खुद अब डोनाल्ड ट्रंप से भी बड़ा सुरक्षा घेरा लेकर घूम रहे हैं।” स्वाति मालीवाल की यह टिप्पणी इस ओर इशारा कर रही है कि आम आदमी पार्टी, जो VIP कल्चर के विरोध की बात करती थी, अब खुद उसी में लिप्त होती जा रही है।

बीजेपी नेता मनजिंदर सिंह सिरसा ने भी इस मुद्दे पर अरविंद केजरीवाल को आड़े हाथों लिया। उन्होंने कहा, “ऐसी विपश्‍यना का क्या फायदा, जहां सादगी और आत्मचिंतन की जगह 50 गाड़ियों के काफिले में अहंकार और दिखावा हो?” उन्होंने केजरीवाल की साधना को “नकली सादगी और नौटंकी” करार दिया और कहा कि “जो व्यक्ति भ्रष्टाचार और अहंकार में डूबा हो, वह विपासना के असली अर्थ को कभी नहीं समझ सकता।”

केजरीवाल की यह यात्रा ऐसे समय में हो रही है जब आम आदमी पार्टी दिल्ली चुनावों में हार के बाद नई रणनीति बनाने में जुटी है। पार्टी के भीतर भी कई मुद्दों को लेकर असंतोष सामने आ चुका है, और स्वाति मालीवाल की प्रतिक्रिया इस बात का संकेत देती है कि आप के अंदरूनी समीकरण भी प्रभावित हो सकते हैं।

यह पहली बार नहीं है जब अरविंद केजरीवाल के VIP कल्चर को लेकर सवाल उठे हैं। पहले भी उनके लिए दिल्ली में विशेष सुरक्षा घेरे और महंगे सरकारी आवास को लेकर विपक्ष उन पर हमलावर रहा है। इस ताजा घटनाक्रम के बाद राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि यह मुद्दा आने वाले दिनों में और तूल पकड़ सकता है, खासकर तब जब आम आदमी पार्टी खुद को एक साधारण और जनता की पार्टी बताने का दावा करती रही है।


प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : हिंदी न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।


Discover more from टेन न्यूज हिंदी

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

टिप्पणियाँ बंद हैं।