आकाश आनंद के बाद अब मायावती का अपने भाई आनंद कुमार पर एक्शन!, नेशनल कॉर्डिनेटर पद से हटाया

टेन न्यूज नेटवर्क

नई दिल्ली (05 मार्च, 2025): बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की सुप्रीमो मायावती (Mayawati) ने एक बड़ा फैसला लेते हुए अपने भाई आनंद कुमार (Anand Kumar) को पार्टी के नेशनल कोऑर्डिनेटर के पद से हटा दिया है। इस बात की जानकारी मायावती ने खुद अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए दी। उन्होंने बताया कि आनंद कुमार अब भी बसपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बने रहेंगे और पूर्व की तरह उनके दिशा-निर्देश में अपनी जिम्मेदारियां निभाएंगे।

मायावती ने बताया कि आनंद कुमार की जगह अब उत्तर प्रदेश के सहारनपुर निवासी रणवीर बेनीवाल को नेशनल कोऑर्डिनेटर की जिम्मेदारी सौंपी गई है। इसके साथ ही राज्यसभा सांसद रामजी गौतम और रणवीर बेनीवाल दोनों को बसपा के नेशनल कोऑर्डिनेटर के रूप में नियुक्त किया गया है। मायावती ने उम्मीद जताई कि ये नेता पूरी ईमानदारी और निष्ठा के साथ पार्टी की जिम्मेदारियों को निभाएंगे।

गौरतलब है कि इससे पहले मायावती ने अपने भतीजे आकाश आनंद को भी पार्टी से बाहर का रास्ता दिखा दिया था। आकाश आनंद को पार्टी में मायावती के उत्तराधिकारी के रूप में देखा जा रहा था, लेकिन अचानक हुए इस फैसले ने राजनीतिक गलियारों में हलचल मचा दी थी। अब भाई आनंद कुमार को नेशनल कोऑर्डिनेटर पद से हटाने का निर्णय बसपा में एक और बड़ा बदलाव माना जा रहा है।।


प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : हिंदी न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।


Discover more from टेन न्यूज हिंदी

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

टिप्पणियाँ बंद हैं।