महाकुंभ मेले की विश्वस्तरीय चिकित्सा सुविधाएं अब यूपी के जिलों में मरीजों की सेहत सुधारेंगी

टेन न्यूज नेटवर्क

लखनऊ, (04 मार्च 2025): उत्तर प्रदेश सरकार ने महाकुंभ मेले में प्रयुक्त उन्नत चिकित्सा सुविधाओं को प्रदेशभर के मरीजों के इलाज के लिए इस्तेमाल करने का निर्णय लिया है। प्रयागराज के सेंट्रल हॉस्पिटल में लगी विश्वस्तरीय मशीनों को अब राज्य के विभिन्न जिलों के अस्पतालों में भेजा जाएगा, जिससे मरीजों को आधुनिक चिकित्सा सुविधाएं मिल सकेंगी।

महाकुंभ मेले के दौरान प्रयागराज के परेड ग्राउंड में 100 बेड का अत्याधुनिक सेंट्रल हॉस्पिटल स्थापित किया गया था, जहां आईसीयू, डेंटल, आर्थोपेडिक, स्त्री एवं शिशु रोग विशेषज्ञों की सेवाएं उपलब्ध थीं। मेले के दौरान यहां 7 लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने स्वास्थ्य लाभ लिया। अब मेले में उपयोग की गई चिकित्सा मशीनों को प्रदेशभर के अस्पतालों में भेजने की योजना बनाई गई है। इसके लिए जिलों के मुख्य चिकित्सा अधिकारियों (सीएमओ) को अपनी जरूरतों के अनुसार आवेदन करना होगा, जिसके बाद प्रयागराज के कमिश्नर की स्वीकृति से उपकरणों की आपूर्ति की जाएगी।

हर जिले को मिलेंगी उन्नत चिकित्सा सुविधाएं

महाकुंभ मेले के नोडल चिकित्सा अधिकारी डॉ. गौरव दुबे के अनुसार, मेले के दौरान 100 बेड के सेंट्रल हॉस्पिटल के अलावा 25 बेड के दो सब-सेंट्रल हॉस्पिटल, 20-20 बेड के आठ सेक्टर हॉस्पिटल और 20 बेड के दो संक्रामक रोग अस्पताल भी बनाए गए थे। इसके अलावा, 10 फर्स्ट एड पोस्ट भी संचालित हुए। इन सभी चिकित्सा इकाइयों में प्रयुक्त मशीनों और उपकरणों को प्रदेश के विभिन्न जिलों में पहुंचाकर वहां के अस्पतालों को आधुनिक बनाया जाएगा।

आईसीयू की हाईटेक तकनीक अब अन्य अस्पतालों में भी उपलब्ध होगी

महाकुंभ के दौरान स्थापित किए गए 10 बेड के अत्याधुनिक आईसीयू में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) सक्षम उपकरणों का उपयोग किया गया था। ये उपकरण मरीजों की स्थिति को लगातार मॉनिटर कर डॉक्टरों को अलर्ट भेजने में सक्षम थे। अब इस हाईटेक तकनीक को यूपी के अन्य अस्पतालों में भी लागू किया जाएगा, जिससे गंभीर मरीजों को बेहतर इलाज मिल सकेगा।

अनुवादक माइक से भाषा संबंधी समस्याओं का समाधान

महाकुंभ के सेंट्रल हॉस्पिटल में डॉक्टर और मरीजों के बीच संवाद को सरल बनाने के लिए एक विशेष अनुवादक माइक का प्रयोग किया गया। यह माइक 22 क्षेत्रीय और 19 अंतरराष्ट्रीय भाषाओं को हिंदी या अंग्रेजी में तुरंत अनुवाद कर सकता था, जिससे भाषा संबंधी बाधाएं समाप्त हो गईं। अब इस तकनीक को भी प्रदेश के अन्य अस्पतालों


प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : हिंदी न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।


Discover more from टेन न्यूज हिंदी

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

टिप्पणियाँ बंद हैं।