डीजीसीए की टीम करेगी नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट का निरीक्षण, क्या है खास?

टेन न्यूज नेटवर्क

ग्रेटर नोएडा (04 मार्च 2025): नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट (Noida International Airport) पर उड़ान सेवाओं की शुरुआत को लेकर तैयारियां तेज हो गई हैं। इसी कड़ी में मंगलवार को नागर विमानन महानिदेशालय (DGCA) की एक विशेष टीम एयरपोर्ट का दौरा करेगी। इस निरीक्षण का मुख्य उद्देश्य एयरपोर्ट को एयरोड्रोम लाइसेंस जारी करने से पहले आवश्यक सुरक्षा मानकों और तकनीकी सुविधाओं की जांच करना है।

एयरोड्रोम लाइसेंस की प्रक्रिया अंतिम चरण में

यमुना इंटरनेशनल एयरपोर्ट प्राइवेट लिमिटेड (Yamuna International Airport Private Limited) ने इस साल जनवरी में एयरोड्रोम लाइसेंस के लिए डीजीसीए को आवेदन सौंपा था। अब यह उम्मीद की जा रही है कि मार्च के अंत तक यह लाइसेंस जारी कर दिया जाएगा, जिससे एयरपोर्ट पर उड़ान संचालन की प्रक्रिया सुचारू रूप से शुरू हो सके। अप्रैल 2025 से यहां से यात्री उड़ान सेवाएं शुरू होने की संभावना जताई जा रही है।

एयरपोर्ट का निर्माण कार्य लगभग पूरा

नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के निर्माण कार्य को लेकर तेजी देखी जा रही है। रनवे और एटीसी (एयर ट्रैफिक कंट्रोल) टावर का काम पूरा हो चुका है, जबकि टर्मिनल बिल्डिंग में फिनिशिंग कार्य अंतिम चरण में है। प्रदेश के मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह ने भी सोमवार को एयरपोर्ट का दौरा किया और विभिन्न सुविधाओं का जायजा लिया।

मुख्य सचिव ने लिया प्रगति का जायजा

मुख्य सचिव ने एयरपोर्ट परिसर में जलापूर्ति के लिए बनाए गए रैनी वेल और उसकी जल गुणवत्ता की जांच की। इसके अलावा, यमुना एक्सप्रेसवे पर बने इंटरचेंज और परिसर में स्थापित सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट (STP) एवं वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट का भी निरीक्षण किया।

कनेक्टिविटी पर असर, लिंक एक्सप्रेसवे में देरी

हालांकि, एयरपोर्ट की कनेक्टिविटी को लेकर कुछ चुनौतियां बनी हुई हैं। दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे को नोएडा एयरपोर्ट से जोड़ने के लिए बनाए जा रहे 31 किलोमीटर लंबे लिंक एक्सप्रेसवे का कार्य अभी अधूरा है। हरियाणा क्षेत्र में करीब 2.5 किलोमीटर लंबी सड़क का निर्माण रुका हुआ है, जिससे यह एक्सप्रेसवे अप्रैल तक पूरा नहीं हो पाएगा।

डीजीसीए के निरीक्षण के बाद होगा बड़ा फैसला

डीजीसीए की टीम अपने निरीक्षण के दौरान एयरपोर्ट पर लगाए गए उपकरणों, सुरक्षा मानकों और विमान संचालन से जुड़ी अन्य महत्वपूर्ण व्यवस्थाओं की गहन समीक्षा करेगी। यह दौरा एयरपोर्ट संचालन की अंतिम मंजूरी के लिए बेहद अहम माना जा रहा है। निरीक्षण के बाद अगर सभी मानकों को पूरा पाया गया तो एयरोड्रोम लाइसेंस जल्द ही जारी कर दिया जाएगा, जिससे नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर उड़ान सेवाएं शुरू करने का रास्ता साफ हो जाएगा।।


प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : हिंदी न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।


Discover more from टेन न्यूज हिंदी

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

टिप्पणियाँ बंद हैं।