नवरत्न फाउंडेशन्स और मेजेस्टिक ऑटो लिमिटेड की साझेदारी, समाज सेवा में नया अध्याय
टेन न्यूज नेटवर्क
चंडीगढ़ (04 मार्च 2025): नवरत्न फाउंडेशन्स ने अपनी सामाजिक सेवा की पहल को और सशक्त करते हुए मेजेस्टिक ऑटो लिमिटेड के साथ मिलकर एक महत्वपूर्ण कदम उठाया। इस पहल के तहत, नोएडा से 312 किलोमीटर दूर चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी के खूबसूरत परिसर में एक विशेष समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें मेजेस्टिक ऑटो लिमिटेड की सीएसआर पहल के अंतर्गत मारुति सुजुकी ईको वैन को शिव काँवड महासंघ चैरिटेबल ट्रस्ट, पंचकूला को सौंपा गया।
इस अवसर पर मेजेस्टिक ऑटो लिमिटेड के निदेशक अनिल शर्मा ने स्वयं यह वैन ट्रस्ट के अध्यक्ष राकेश सेंगर को सौंपी। यह एक भावनात्मक क्षण था, क्योंकि राकेश सेंगर जी समाज सेवा के एक जीवंत प्रतीक हैं, जो अत्यंत सादगीपूर्ण जीवन जीते हुए वर्षभर में लगभग 300 रक्तदान शिविरों का आयोजन करते हैं। उनके समाज कल्याण के कार्य कई रिकॉर्ड बुक्स में दर्ज हैं। अब यह ईको वैन उनके और उनकी टीम के कार्यों को और अधिक प्रभावी बनाएगी, जिससे अधिक से अधिक जरूरतमंदों तक सहायता पहुंचाई जा सकेगी।
इस समारोह में नवरतन फाउंडेशन्स के अध्यक्ष डॉ. अशोक श्रीवास्तव, कोषाध्यक्ष अनुरंजन श्रीवास्तव, कार्यकारी सदस्य नीरज भटनागर, लघु उद्योग भारती, चंडीगढ़ के महासचिव मनीष निगम और कायस्थ सभा, चंडीगढ़ के अध्यक्ष टी.पी. श्रीवास्तव सहित कई गणमान्य अतिथि उपस्थित थे।
इस कार्यक्रम के आयोजन में विंग कमांडर डॉ. जे.एस. मिन्हास, अतिरिक्त निदेशक और गुरचेत सिंह (चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी) ने भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। इस अवसर पर एक विशाल रक्तदान शिविर का भी आयोजन किया गया, जो इस पहल की सार्थकता को और भी गहरा बनाता है।
नवरतन फाउंडेशन्स ने मेजेस्टिक ऑटो लिमिटेड के चेयरमैन महेश मुंजाल का विशेष आभार व्यक्त किया, जिन्होंने इस पवित्र कार्य में अपना समर्थन दिया और समाज सेवा के इस अभियान को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाने में योगदान दिया।।
प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : हिंदी न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।
Discover more from टेन न्यूज हिंदी
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
टिप्पणियाँ बंद हैं।