नई दिल्ली (1 मार्च 2025): दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने नेपाल से चरस की तस्करी कर राजधानी में सप्लाई करने वाले नेपाली गैंग का पर्दाफाश किया है। इस मामले में अमर कॉलोनी (Amar Colony) इलाके में छापेमारी कर 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। दिल्ली के दबंग डीसीपी रवि कुमार सिंह (DCP Ravi Kumar Singh) के नेतृत्व में की गई इस कार्रवाई में करीब 4 किलो उच्च गुणवत्ता वाली चरस बरामद हुई।
पुलिस के अनुसार यह गैंग नेपाल से बड़ी मात्रा में चरस खरीदकर दिल्ली लाता था और यहां सप्लाई करता था। छापेमारी के दौरान 3.965 किलोग्राम चरस, एक ऑल्टो कार, 42,280 रुपये नकद और 9 मोबाइल फोन जब्त किए गए। इन मोबाइल फोनों में ड्रग्स सप्लाई से जुड़े डिजिटल साक्ष्य भी मिले हैं। गिरफ्तार किए गए सभी पांचों आरोपी नेपाली नागरिक हैं। पुलिस के अनुसार, ये लोग दिल्ली के अलग-अलग हिस्सों में ड्रग्स की सप्लाई करते थे। बरामद चरस की उच्च गुणवत्ता के चलते इसकी कीमत बाजार में काफी अधिक बताई जा रही है।
दिल्ली पुलिस की यह कार्रवाई नशे के खिलाफ अभियान के तहत की गई। पुलिस अब यह भी जांच कर रही है कि इस गैंग के अन्य साथी कौन-कौन हैं और दिल्ली-एनसीआर में इनका नेटवर्क कहां तक फैला हुआ है। इस छापेमारी के बाद दिल्ली पुलिस ने ड्रग्स माफिया के खिलाफ अपनी कार्रवाई और तेज करने की बात कही है। पुलिस का कहना है कि दिल्ली में नशे की सप्लाई को रोकने के लिए आगे भी ऐसे सख्त कदम उठाए जाएंगे।।
प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : हिंदी न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।
Discover more from टेन न्यूज हिंदी
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
टिप्पणियाँ बंद हैं।