नई दिल्ली (01 मार्च 2025): मार्च की शुरुआत के साथ ही कई नए नियम लागू हो गए हैं, जिनका असर आम लोगों की जेब पर पड़ सकता है। वाणिज्यिक गैस सिलेंडर (Commercial LPG Cylinder) की कीमतों में बढ़ोतरी हुई है, जबकि घरेलू सिलेंडर और पेट्रोल-डीजल के दाम स्थिर हैं। इसके अलावा, म्यूचुअल फंड्स और डीमैट अकाउंट्स में नॉमिनी नियमों में बदलाव, इंश्योरेंस प्रीमियम भुगतान में नई सुविधा, और PNB अकाउंट होल्डर्स के लिए KYC अपडेट का निर्देश शामिल हैं।
कॉमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमतों में बढ़ोतरी
1 मार्च से 19 किलो वाले कॉमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमतों में 6 रुपए तक की बढ़ोतरी की गई है। दिल्ली में इसकी कीमत ₹1803, कोलकाता में ₹1913, मुंबई में ₹1755.50 और चेन्नई में ₹1965 हो गई है। हालांकि, घरेलू 14.2 किलो गैस सिलेंडर की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया है, जो दिल्ली में ₹803 और मुंबई में ₹802.50 में उपलब्ध है।
मार्केट रेगुलेटर सेबी ने म्यूचुअल फंड और डीमैट अकाउंट्स के नॉमिनी नियमों में बदलाव किया है। अब निवेशक एक खाते में अधिकतम 10 लोगों को नॉमिनी बना सकता है। इस फैसले का उद्देश्य अलक्षित निवेशों को कम करना और निवेशक सुरक्षा को मजबूत करना है। बीमा नियामक IRDAI ने “बीमा-ASBA” नामक नई सुविधा शुरू करने के निर्देश दिए हैं। अब पॉलिसी खरीदने से पहले ग्राहक को बीमा प्रीमियम का भुगतान करने की जरूरत नहीं होगी। बैंक खाते में प्रत्याशित प्रीमियम राशि को ब्लॉक कर दिया जाएगा और पॉलिसी जारी होने के बाद ही यह राशि काटी जाएगी। यदि पॉलिसी मंजूर नहीं होती, तो यह राशि वापस खाते में आ जाएगी।
PNB खाताधारकों को KYC अपडेट करना जरूरी
पंजाब नेशनल बैंक (PNB) ने ग्राहकों को KYC अपडेट करने का अलर्ट जारी किया है। बैंक ने स्पष्ट किया है कि यदि किसी खाते में दो साल से अधिक समय तक कोई लेन-देन नहीं होता, तो उसे डी-एक्टिवेट किया जा सकता है। खाताधारकों को बैंकिंग सेवाएं सुचारू रूप से जारी रखने के लिए जल्द से जल्द अपना KYC अपडेट कराना होगा।
पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं
आज यानी 1 मार्च को पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ है। फिलहाल दिल्ली में पेट्रोल ₹94.72 और डीजल ₹87.62 प्रति लीटर है, जबकि मुंबई में पेट्रोल ₹103.44 और डीजल ₹89.97 प्रति लीटर के हिसाब से बिक रहा है।
कमर्शियल गैस के दाम बढ़ने से पके हुए भोजन और फास्ट फूड के कीमतों में वृद्धि होने की उम्मीद है । ऐसे में आम आदमी की जेब पर दोहरा भार बढ़ सकता है। होटलों और ठेलों पर पके खाद्य पदार्थ बेचने वाले व्यापारियों को वस्तुओं की कीमतों में मजबूरन वृद्धि करनी पड़ सकती है।।
प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : हिंदी न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।
Discover more from टेन न्यूज हिंदी
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
टिप्पणियाँ बंद हैं।