इंटरनेशनल फिल्म सिटी के लिए कंसेशन एग्रीमेंट पर हस्ताक्षर | यमुना प्राधिकरण

टेन न्यूज नेटवर्क

ग्रेटर नोएडा (27 फरवरी 2025): उत्तर प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी अंतरराष्ट्रीय फिल्म सिटी परियोजना को लेकर एक बड़ा कदम उठाया गया है। यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण (YEIDA) और Bayview Bhutani Film City Pvt. Ltd. के बीच कंसेशन एग्रीमेंट पर हस्ताक्षर कर दिए गए हैं। इसके तहत, ग्रेटर नोएडा के सेक्टर-21 में प्रस्तावित फिल्म सिटी के विकास की प्रक्रिया को आधिकारिक रूप से आगे बढ़ाया गया है।

फिल्म सिटी के लिए 230 एकड़ भूमि चिन्हित

यूपी सरकार ने फिल्म उद्योग को बढ़ावा देने और राज्य को ग्लोबल फिल्म हब बनाने के उद्देश्य से यमुना एक्सप्रेसवे के सेक्टर-21 में 230 एकड़ भूमि पर फिल्म सिटी विकसित करने की योजना बनाई है। इसके तहत, सरकार ने Guideline for Selection of Consultants & Developers for PPP Projects in Uttar Pradesh-2016 के तहत ग्लोबल टेंडर जारी किया था।

Bayview Projects LLP को मिला प्रोजेक्ट

30 सितंबर 2023 को जारी ग्लोबल टेंडर के तहत Bayview Projects LLP ने सबसे अधिक 18% ग्रॉस रेवेन्यू शेयर देने का प्रस्ताव रखा। इसे देखते हुए PPP Evaluation Committee (PPPBEC) ने इसे हाइएस्ट बिडर घोषित किया और फिल्म सिटी परियोजना के लिए कंसेशनायर के रूप में चयन की संस्तुति दी।

बोनी कपूर की कंपनी बनाएगी फिल्म सिटी

उत्तर प्रदेश मंत्रिपरिषद से स्वीकृति मिलने के बाद, 11 मार्च 2024 को Bayview Projects LLP को Letter of Award जारी किया गया। शर्तों के तहत, बिडर ने फिल्म सिटी के निर्माण के लिए स्पेशल पर्पस व्हीकल (SPV) के रूप में “Bayview Bhutani Film City Pvt. Ltd.” का गठन किया। 27 जून 2024 को YEIDA के मुख्य कार्यपालक अधिकारी डॉ. अरुणवीर सिंह और Bayview Bhutani Film City Pvt. Ltd. की ओर से प्रसिद्ध फिल्म निर्माता बोनी कपूर ने कंसेशन एग्रीमेंट पर हस्ताक्षर किए।

फिल्म सिटी के मास्टर प्लान को मिली मंजूरी

YEIDA के मुख्य कार्यपालक अधिकारी ने 30 जनवरी 2025 को फिल्म सिटी के लैंड यूज प्लान / मास्टर प्लान को अनुमोदित किया। इसके बाद, 27 फरवरी 2025 को कंसेशन एग्रीमेंट के प्रावधानों के तहत कंसेशनायर को फिल्म सिटी साइट का राइट ऑफ वे (ROW) प्रदान किया गया।

फिल्म सिटी से यूपी को होगा बड़ा लाभ

इस महत्वाकांक्षी परियोजना के पूरा होने से उत्तर प्रदेश देश और दुनिया के फिल्म निर्माताओं के लिए एक प्रमुख डेस्टिनेशन बनेगा। फिल्म सिटी के निर्माण से फिल्म निर्माण, टेलीविजन, विज्ञापन और एनीमेशन उद्योगों को बढ़ावा मिलेगा। साथ ही, इससे रोजगार के नए अवसर भी सृजित होंगे और पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा। अब यह देखना दिलचस्प होगा कि इस परियोजना का निर्माण कार्य कितनी तेजी से आगे बढ़ता है और उत्तर प्रदेश कब तक अपनी पहली इंटरनेशनल फिल्म सिटी को धरातल पर उतार पाता है।।

 


प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : हिंदी न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।


Discover more from टेन न्यूज हिंदी

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

टिप्पणियाँ बंद हैं।