डीएम ने मांगी पाक्सो मामलों में टॉप-10 अपराधियों की सूची

टेन न्यूज नेटवर्क

ग्रेटर नोएडा (25 फरवरी 2025): जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने जनपद में पाक्सो (प्रोटेक्शन ऑफ चिल्ड्रेन फ्रॉम सेक्सुअल ऑफेंसेस एक्ट) और महिला उत्पीड़न के गंभीर मामलों पर सख्ती दिखाते हुए टॉप-10 अपराधियों की सूची तलब की है। उन्होंने इस संबंध में शासकीय अधिवक्ताओं को निर्देशित किया कि ऐसे मामलों की सूची जल्द से जल्द उपलब्ध कराई जाए, ताकि दोषियों पर त्वरित कार्रवाई की जा सके और पीड़ितों को जल्द न्याय मिले।

सोमवार को हुई बैठक में जिलाधिकारी ने अभियोजन कार्यों की समीक्षा की और शासकीय अधिवक्ताओं से मामलों की प्रगति पर विस्तृत चर्चा की। उन्होंने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री इन मामलों को लेकर बेहद गंभीर हैं और चाहते हैं कि ऐसे मामलों में शीघ्र न्याय सुनिश्चित हो। इसी को ध्यान में रखते हुए अभियोजन पक्ष को अपनी जिम्मेदारियां और अधिक प्रभावी ढंग से निभाने की आवश्यकता है।

डीएम वर्मा ने निर्देश दिए कि पाक्सो और महिला उत्पीड़न से जुड़े मामलों को तेजी से निपटाने के लिए समन्वित प्रयास किए जाएं। उन्होंने शासकीय अधिवक्ताओं से कहा कि सभी लंबित मामलों की समीक्षा कर यह सुनिश्चित करें कि किसी भी पीड़ित को न्याय पाने में अनावश्यक देरी न हो।

इसके साथ ही उन्होंने अभियोजन पक्ष को मजबूत करने और अदालत में प्रभावी पैरवी करने के भी निर्देश दिए, ताकि अपराधियों को कड़ी सजा मिल सके और जिले में महिलाओं और बच्चों की सुरक्षा सुनिश्चित हो। बैठक में जिला प्रशासन और अभियोजन विभाग के अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद रहे।


प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : हिंदी न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।


Discover more from टेन न्यूज हिंदी

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

टिप्पणियाँ बंद हैं।