ग्रेटर नोएडा वेस्ट (24 फरवरी 2025): इको विलेज-2 के निवासियों ने रविवार को इंसॉल्वेंसी रिजॉल्यूशन प्रोफेशनल (आईआरपी) हितेश गोयल के खिलाफ जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। सैकड़ों की संख्या में लोगों ने सोसाइटी से लेकर थाने तक पैदल मार्च किया और आईआरपी पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगाते हुए जांच की मांग की। प्रदर्शनकारियों का कहना था कि आईआरपी तीन वर्षों से मनमाने ढंग से फैसले ले रहा है और निवासियों के पैसों से मोटी तनख्वाह ले रहा है, लेकिन अब तक बुनियादी सुविधाओं में कोई सुधार नहीं हुआ है।
IRP पर भ्रष्टाचार और लापरवाही के आरोप
सोसाइटी के निवासियों ने थाने में शिकायत दर्ज कराई, जिसमें आईआरपी पर वित्तीय अनियमितताओं और कार्य में लापरवाही का आरोप लगाया गया। नेफोवा (नेशनल कैपिटल रीजन होम बायर्स वेलफेयर एसोसिएशन) के अध्यक्ष अभिषेक कुमार ने कहा कि इको विलेज-2 की हालत बेहद खराब है। तीन साल में न तो कोई टावर पूरा हुआ और न ही निवासियों को जरूरी सुविधाएं मुहैया कराई गईं। उन्होंने यह भी कहा कि वे इस मामले को कोर्ट में ले जाने की तैयारी कर रहे हैं।
फ्लैट रजिस्ट्री में देरी से खरीदार परेशान
निवासियों का कहना है कि तीन वर्षों से एक भी फ्लैट की रजिस्ट्री नहीं हुई है। घर खरीदार मिहिर गौतम ने बताया कि इस लंबे इंतजार के बावजूद न तो प्रोजेक्ट में कोई प्रगति हुई है और न ही बुनियादी ढांचे में सुधार किया गया है। राजकुमार सिंह, नीरज श्रीवास्तव, संजीव सक्सेना सहित कई निवासियों ने नाराजगी जताते हुए कहा कि आईआरपी केवल अपनी तनख्वाह पर ध्यान दे रहा है, जबकि निवासियों की समस्याओं की कोई सुनवाई नहीं हो रही।
आंदोलन और कानूनी कार्रवाई की चेतावनी
प्रदर्शनकारियों ने चेतावनी दी कि यदि जल्द ही कोई समाधान नहीं निकला तो वे बड़े स्तर पर आंदोलन करेंगे और न्यायिक हस्तक्षेप की मांग करेंगे। निवासियों का कहना है कि प्रोजेक्ट अधर में लटका हुआ है, और अब उनकी धैर्य की सीमा समाप्त हो रही है। इस विरोध प्रदर्शन के बाद प्रशासन की अगली कार्रवाई पर सबकी नजरें टिकी हैं। निवासियों ने आशा जताई है कि उनकी शिकायत पर उचित संज्ञान लिया जाएगा और जल्द से जल्द कोई ठोस कदम उठाया जाएगा।।
प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : हिंदी न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।
Discover more from टेन न्यूज हिंदी
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
टिप्पणियाँ बंद हैं।