शाहदरा में मॉर्निंग वॉक पर निकले शख्स की गोली मारकर हत्या!

टेन न्यूज नेटवर्क

नई दिल्ली, (07 दिसंबर 2024): दिल्ली के शाहदरा के फर्श बाजार इलाके में रविवार सुबह मॉर्निंग वॉक पर निकले एक व्यक्ति को बाइक सवार बदमाशों ने गोली मार दी। घटना में 52 वर्षीय सुनील जैन की मौके पर ही मौत हो गई।

सुनील जैन, जो पेशे से दुकानदार थे और फर्श बाजार इलाके में बरतन की दुकान चलाते थे, सुबह यमुना स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स से लौट रहे थे। इसी दौरान विश्वास नगर में बाइक सवार दो बदमाशों ने उन पर 7-8 राउंड फायरिंग कर दी।

घटना की सूचना सुबह 8:32 बजे पुलिस को मिली। मौके पर पहुंची पुलिस ने पाया कि सुनील जैन को 3-4 गोलियां लगी थीं। उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

पुलिस के अनुसार, परिवार ने किसी भी प्रकार की धमकी मिलने या विवाद होने की बात से इनकार किया है। सुनील जैन का परिवार बेहद सदमे में है।

डीसीपी शाहदरा प्रशांत गौतम का बयान:

डीसीपी प्रशांत गौतम ने बताया, “सुबह 8:32 बजे हमें घटना की सूचना मिली। शुरुआती जांच में सामने आया है कि यह एक सुनियोजित हमला था। बाइक सवार दो लोगों ने घटना को अंजाम दिया और मौके से फरार हो गए। क्राइम टीम और फॉरेंसिक एक्सपर्ट मामले की जांच कर रहे हैं।”

पुलिस ने घटनास्थल से सबूत जुटाए हैं और इलाके के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। प्रारंभिक जांच में आपसी रंजिश की संभावना प्रतीत हो रही है।।


Discover more from टेन न्यूज हिंदी

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

टिप्पणियाँ बंद हैं।