भीड़ प्रबंधन योजना नहीं देने पर 10 मॉल संचालकों को नोटिस, प्रशासन ने मांगा स्पष्टीकरण
टेन न्यूज नेटवर्क
ग्रेटर नोएडा (22 फरवरी 2024): हाल ही में महाकुंभ और दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुई भगदड़ की घटनाओं से सबक लेते हुए जिला प्रशासन ने जिले के भीड़भाड़ वाले स्थानों के लिए भीड़ प्रबंधन योजना तैयार करने की पहल शुरू की है। इस क्रम में, प्रशासन ने नोएडा और ग्रेटर नोएडा में संचालित 15 मॉल प्रबंधनों को पत्र जारी कर उनसे भीड़ नियंत्रण से संबंधित विस्तृत योजना प्रस्तुत करने को कहा था।
हालांकि, निर्धारित समयसीमा के बावजूद 10 मॉल संचालकों ने अभी तक अपनी योजना जमा नहीं की है। इस लापरवाही को देखते हुए प्रशासन ने उन्हें दूसरी बार नोटिस जारी कर तत्काल स्पष्टीकरण देने का निर्देश दिया है।
भीड़भाड़ वाले स्थानों की हो रही पहचान
जिला आपदा विशेषज्ञ ओमकार चतुर्वेदी ने बताया कि प्रशासन द्वारा जिले के सभी प्रमुख भीड़भाड़ वाले स्थानों को चिह्नित किया जा रहा है। इसमें मॉल, सिनेमा हॉल, अस्पताल और बड़े आयोजन स्थलों को शामिल किया गया है, जहां बड़ी संख्या में लोग एकत्र होते हैं। इन स्थानों पर आपात स्थिति में भगदड़ जैसी घटनाओं को रोकने के लिए प्रशासन ने सुरक्षा इंतजामों की जानकारी मांगी थी।
मॉल संचालकों से पूछा गया था कि उनके परिसर में सुरक्षा कर्मियों की संख्या कितनी है, आपातकालीन निकास द्वार (एग्जिट पॉइंट) कितने हैं और किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए क्या विशेष तैयारियां की गई हैं। लेकिन, 10 मॉल संचालकों द्वारा जानकारी न दिए जाने के कारण उन्हें दोबारा नोटिस जारी किया गया है।
नियमों का पालन न करने पर होगी कार्रवाई
प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि यदि मॉल संचालक इस बार भी भीड़ प्रबंधन योजना जमा करने में विफल रहते हैं, तो उनके खिलाफ जिलाधिकारी के माध्यम से नियमानुसार सख्त कार्रवाई की जाएगी। इसके अलावा, जिला प्रशासन ने सीएमओ, प्राधिकरण, एसडीएम और पुलिस विभाग को भी पत्र भेजकर उनके अधीनस्थ क्षेत्रों के भीड़भाड़ वाले स्थानों की जानकारी मांगी है।
प्रशासन का कहना है कि जिले के सभी संवेदनशील स्थानों की पूरी जानकारी मिलते ही एक व्यापक भीड़ प्रबंधन योजना तैयार की जाएगी। इसका उद्देश्य किसी भी आपात स्थिति में भगदड़ जैसी घटनाओं को रोकना और जनसुरक्षा को सुनिश्चित करना है।
प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : हिंदी न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।
Discover more from टेन न्यूज हिंदी
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
टिप्पणियाँ बंद हैं।