RBI के पूर्व गवर्नर शक्तिकांत दास को मिली बड़ी जिम्मेदारी, पीएम मोदी के लिए करेंगे काम

टेन न्यूज़ नेटवर्क

नई दिल्ली (22 फरवरी 2025): भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के पूर्व गवर्नर शक्तिकांत दास को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का प्रधान सचिव-2 नियुक्त किया गया है। उनकी यह नियुक्ति प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) में प्रशासनिक कार्यों को मजबूत करने और नीति-निर्माण में प्रभावी योगदान देने के उद्देश्य से की गई है।

शक्तिकांत दास 2018 से भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर के रूप में कार्यरत थे और उनका कार्यकाल दिसंबर 2024 में समाप्त हुआ था। अपने कार्यकाल के दौरान, उन्होंने कई महत्वपूर्ण नीतिगत फैसले लिए, जिनमें कोविड-19 के दौरान आर्थिक सुधारों से जुड़े फैसले और मौद्रिक नीति में लचीलापन बनाए रखना शामिल था।

प्रधान सचिव-2 के रूप में, शक्तिकांत दास अब प्रधानमंत्री की विभिन्न आर्थिक और प्रशासनिक नीतियों को लागू करने में अहम भूमिका निभाएंगे। इसके अलावा, वे केंद्र सरकार की आर्थिक योजनाओं और बजट संबंधी निर्णयों के क्रियान्वयन में भी सहायता करेंगे।

शक्तिकांत दास भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) के 1980 बैच के अधिकारी हैं और उन्होंने वित्त मंत्रालय में आर्थिक मामलों के सचिव और राजस्व सचिव के रूप में भी कार्य किया है। वे वित्तीय मामलों की गहरी समझ रखने वाले अनुभवी नौकरशाह माने जाते हैं।

उनकी नियुक्ति ऐसे समय में हुई है जब भारत वैश्विक आर्थिक अनिश्चितताओं और वित्तीय स्थिरता की चुनौतियों का सामना कर रहा है। शक्तिकांत दास की यह नई भूमिका भारत की आर्थिक नीतियों और प्रशासनिक कार्यों को और अधिक प्रभावी बनाने में सहायक होगी।


प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : हिंदी न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।


Discover more from टेन न्यूज हिंदी

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

टिप्पणियाँ बंद हैं।