ग्रेटर नोएडा, (22 फरवरी 2025): ग्रेटर नोएडा वेस्ट के गौर स्टेडियम में शुक्रवार को ऑल इंडिया पुलिस पायलट टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल मुकाबले में महाराष्ट्र पुलिस ने शानदार प्रदर्शन करते हुए केरल पुलिस को 31 रनों से हराकर सेमीफाइनल में जगह बना ली।
महाराष्ट्र की ठोस बल्लेबाजी, निरंजन का अर्धशतक
मैच में केरल पुलिस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए महाराष्ट्र पुलिस की टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर 171 रन बनाए। टीम के बल्लेबाजों ने बेहतरीन खेल दिखाया, जिसमें निरंजन चव्हाण ने शानदार 51 रन की पारी खेली। उनके अलावा सुनील पाटिल ने 44 रन और सूरज शिंदे ने 28 रन का योगदान दिया। केरल पुलिस की ओर से जेवियर बिनु और जयाराज यू ने 2-2 विकेट झटके, लेकिन महाराष्ट्र के बल्लेबाजों को रोकने में नाकाम रहे।
केरल की टीम दबाव में, 140 रन तक ही सिमटी
172 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी केरल पुलिस की टीम पूरे 20 ओवर खेलने के बावजूद केवल 140 रन ही बना सकी। उनके सलामी बल्लेबाज तनसीब और अरुण यू बी ने 26-26 रन बनाए, लेकिन बाकी बल्लेबाज बड़ी पारियां नहीं खेल सके। एक समय पर जब महाराष्ट्र के बल्लेबाज योगेश जितेंद्र सिंह, केरल के गेंदबाज बिनु की गेंद पर बोल्ड हो गए, तो केरल को वापसी की उम्मीद जगी। हालांकि, महाराष्ट्र के गेंदबाजों ने लगातार दबाव बनाए रखा और केरल की पारी को लक्ष्य तक पहुंचने नहीं दिया।
सुनील पाटिल बने ‘मैन ऑफ द मैच’
महाराष्ट्र पुलिस के हरफनमौला खिलाड़ी सुनील पाटिल ने 44 रन बनाने के साथ 2 विकेट भी लिए, जिससे उन्हें ‘मैन ऑफ द मैच’ चुना गया। यह पुरस्कार उन्हें 36वीं वाहिनी बीएसएफ के कमांडेंट देशराज ने प्रदान किया।
सेमीफाइनल में महाराष्ट्र पुलिस का बढ़ा आत्मविश्वास
इस जीत के साथ महाराष्ट्र पुलिस की टीम सेमीफाइनल में प्रवेश कर चुकी है, जहां उनका सामना एक और मजबूत टीम से होगा। टीम के खिलाड़ियों का आत्मविश्वास ऊंचा है और वे टूर्नामेंट में अपने विजयी अभियान को जारी रखने के लिए पूरी तरह तैयार हैं।।
प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : हिंदी न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।
Discover more from टेन न्यूज हिंदी
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
टिप्पणियाँ बंद हैं।