नोएडा एयरपोर्ट के पास बनेगी जापानी सिटी, योगी सरकार ने दी मंजूरी

टेन न्यूज नेटवर्क

ग्रेटर नोएडा (6 दिसंबर 2024): यमुना प्राधिकरण क्षेत्र में नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के समीप प्रस्तावित “जापानी सिटी” परियोजना को उत्तर प्रदेश सरकार ने मंजूरी दे दी है। बुधवार को मुख्य सचिव मनोज सिंह और जापानी प्रतिनिधिमंडल के बीच हुई उच्चस्तरीय बैठक में इस महत्वाकांक्षी परियोजना पर सहमति बनी।

इस बैठक में जापान की कई प्रतिष्ठित कंपनियों के प्रतिनिधि मौजूद रहे। इनमें सुमितोमो कॉरपोरेशन के तोशिआकी ओई और चिहारू तगावा ने विशेष रूप से अपनी रुचि प्रकट की। कंपनियों ने इस परियोजना में भारी निवेश का भरोसा दिया और इसे सफल बनाने के लिए हरसंभव सहयोग की पेशकश की।

यमुना प्राधिकरण के मास्टर प्लान 2041 के तहत नोएडा एयरपोर्ट के पास सेक्टर 5ए में 395 हेक्टेयर भूमि इस परियोजना के लिए चिन्हित की गई है। यह सिटी “मल्टीपल लैंड यूज” मॉडल पर आधारित होगी, जिसमें आवासीय, औद्योगिक, वाणिज्यिक और संस्थागत क्षेत्रों का संतुलित विकास किया जाएगा।

जमीन का इस्तेमाल इस प्रकार से होगा:

औद्योगिक क्षेत्र: 65%

आवासीय क्षेत्र: 12%

वाणिज्यिक क्षेत्र: 13%

संस्थागत क्षेत्र: 5%

यह परियोजना लगभग 1 लाख करोड़ रुपये के विदेशी निवेश को आकर्षित करने की क्षमता रखती है। इसके माध्यम से लगभग 5 लाख लोगों को प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रोजगार मिलने की संभावना है। यह उत्तर प्रदेश के औद्योगिक विकास में मील का पत्थर साबित हो सकती है।

मुख्य सचिव ने जापानी प्रतिनिधिमंडल को भरोसा दिलाया कि परियोजना के कार्यान्वयन में किसी प्रकार की देरी नहीं होगी। यमुना प्राधिकरण अब सेक्टर 5ए में भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया को गति देगा, ताकि जल्द से जल्द निर्माण कार्य शुरू किया जा सके।यह परियोजना उत्तर प्रदेश को वैश्विक औद्योगिक मानचित्र पर एक नई पहचान दिलाने की दिशा में बड़ा कदम है।।


Discover more from टेन न्यूज हिंदी

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

टिप्पणियाँ बंद हैं।