ग्रेटर नोएडा में आईजीएल गैस पाइपलाइन फटने से मची भगदड़

टेन न्यूज नेटवर्क

ग्रेटर नोएडा (18 फरवरी 2025): ग्रेटर नोएडा के सूरजपुर साइट सी में स्थित इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड (आइजीएल) की पाइपलाइन सोमवार शाम अचानक फट गई, जिससे आसपास के क्षेत्र में हड़कंप मच गया। यह हादसा डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (डीएफसीसी) की ओर से की जा रही खुदाई के दौरान हुआ। जेसीबी मशीन से खुदाई करते समय पाइपलाइन क्षतिग्रस्त हो गई, जिससे चारों ओर गैस फैल गई।

गैस रिसाव के कारण न केवल स्थानीय निवासियों में दहशत फैल गई, बल्कि आस-पास की कई सोसायटियों के लोग घबराकर अपने घरों से बाहर निकल आए। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस, दमकल विभाग और आइजीएल की टीम तुरंत मौके पर पहुंची और आपूर्ति को बंद कर स्थिति को नियंत्रित करने में जुट गई।

घरों में गैस आपूर्ति ठप, खाना बनाने में हुई परेशानी

पाइपलाइन फटने के कारण घरेलू गैस आपूर्ति (पीएनजी) ठप हो गई, जिससे कई सोसायटियों के सैकड़ों परिवारों को मुश्किलों का सामना करना पड़ा। खासतौर पर महिलाओं को रसोई गैस की कमी के कारण खाना बनाने में दिक्कत आई। सिवालिक होम्स सोसायटी में रहने वाले 350 परिवारों समेत आसपास की अन्य सोसायटियों लागेलेक्सिया, डिजाइन आर्क आदि में भी गैस आपूर्ति बाधित रही।

घटना के प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि पाइपलाइन में गैस का दबाव इतना अधिक था कि जेसीबी चालक और अन्य मजदूर डर के मारे वहां से भाग खड़े हुए। इसके बाद सोसायटी के निवासी भी सतर्कता बरतते हुए अपने घरों से बाहर निकल आए।

तीन घंटे तक बंद रही आपूर्ति, मरम्मत कार्य के बाद मिली राहत

घटना की जानकारी मिलते ही आइजीएल की टीम मौके पर पहुंची और पाइपलाइन को दुरुस्त करने में लग गई। मरम्मत कार्य में करीब तीन घंटे का समय लगा, जिसके बाद गैस आपूर्ति को धीरे-धीरे बहाल किया गया। हालांकि, समाचार लिखे जाने तक कुछ क्षेत्रों में आपूर्ति सामान्य रूप से शुरू नहीं हो पाई थी।

आइजीएल की ओर से निवासियों को जल्द से जल्द गैस सेवा बहाल करने का आश्वासन दिया गया है। वहीं, स्थानीय लोगों ने प्रशासन से अपील की है कि भविष्य में इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए उचित सुरक्षा उपाय किए जाएं और किसी भी प्रकार की खुदाई से पहले गैस पाइपलाइन के बारे में पूरी जानकारी ली जाए।।


प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : हिंदी न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।


Discover more from टेन न्यूज हिंदी

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

टिप्पणियाँ बंद हैं।