गौर चौक अंडरपास का निर्माण शुरू, लाखों वाहन चालकों को मिलेगी राहत | ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण
टेन न्यूज नेटवर्क
ग्रेटर नोएडा (17 फरवरी 2025): ट्रैफिक जाम से जूझ रहे ग्रेटर नोएडा वेस्ट के वाहन चालकों के लिए राहत भरी खबर है। क्षेत्र के प्रमुख चौराहों में से एक, गौर चौक पर अंडरपास के निर्माण कार्य की शुरुआत हो चुकी है। 82 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाला यह अंडरपास 760 मीटर लंबा और 30 मीटर चौड़ा होगा, जिसे 18 माह के भीतर पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है। इसके निर्माण से गाजियाबाद और ग्रेटर नोएडा पूर्व की ओर जाने वाले वाहनों की आवाजाही निर्बाध हो जाएगी, जिससे प्रतिदिन सफर करने वाले लाखों वाहन चालकों को बड़ी राहत मिलेगी।
अंडरपास से खत्म होगा जाम, ट्रैफिक होगा सुगम
गौर चौक पर घंटों लगने वाले जाम की समस्या से निपटने के लिए ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने इस अंडरपास के निर्माण की योजना तैयार की थी। हालांकि, सर्दियों में निर्माण कार्य शुरू होने के कुछ समय बाद ही राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) में प्रदूषण नियंत्रण के लिए लागू ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान (GRAP) के कारण इसे रोक दिया गया था। अब स्थिति सामान्य होने के बाद निर्माण कार्य दोबारा शुरू कर दिया गया है।
गोलचक्कर से अंडरपास के निर्माण की शुरुआत की गई है, जो पुलिस लाइन से गाजियाबाद को जोड़ने वाले मार्ग पर स्थित होगा। इसके दोनों ओर 250-250 मीटर लंबे रैंप बनाए जाएंगे, जिससे वाहनों की आवाजाही और अधिक सुगम हो सकेगी। प्राधिकरण ने अंडरपास में बेहतर प्रकाश व्यवस्था और जल निकासी के इंतजाम भी करने की योजना बनाई है, ताकि बरसात के मौसम में जलभराव जैसी समस्याएं न हों।
एयरपोर्ट के चलते बढ़ेगा ट्रैफिक दबाव
नोएडा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के अप्रैल में शुरू होने की संभावना है, जिससे ग्रेटर नोएडा की सड़कों पर यातायात का दबाव और बढ़ेगा। हापुड़, मेरठ, गाजियाबाद और उत्तराखंड की ओर से आने वाले वाहन ग्रेटर नोएडा से होते हुए एयरपोर्ट पहुंचेंगे, जिससे सड़कों पर अतिरिक्त ट्रैफिक लोड पड़ेगा। इस चुनौती को ध्यान में रखते हुए, प्राधिकरण ने अन्य प्रमुख सड़कों को चौड़ा करने की योजना भी बनाई है।
ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी एनजी रवि कुमार ने कहा कि अंडरपास का निर्माण तय समयसीमा में पूरा किया जाएगा, जिससे ग्रेटर नोएडा वेस्ट को जाम की समस्या से निजात मिलेगी। साथ ही, अन्य प्रमुख सड़कों के विस्तार का कार्य भी जारी रहेगा, ताकि भविष्य में यातायात व्यवस्था को सुगम बनाया जा सके।
प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : हिंदी न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।
Discover more from टेन न्यूज हिंदी
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
टिप्पणियाँ बंद हैं।